Ranveer Allahbadia Controvercy: फेमस यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया इस टाइम पर बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं, आप इन्हें बियर बाइसेप्स के नाम से भी जानते हैं हाल ही में वह अपने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट को लेकर खबरों में आ गए हैं इस बार उनका बयान ना सिर्फ फॉलोअर्स को हैरान कर रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर गजब के रिएक्शंस रणवीर इलाहाबादिया को लेकर भी देखने को मिल रहे हैं
दरअसल रणवीर इलाहाबादिया को इंडिया के फेमस यूट्यूबर समय रैना के शो “India’s Got Latent” में एक कंट्रोवर्शियल सवाल पूछते देखा गया, जो सोशल मीडिया पर काफी बड़ी बहस बन गया है रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो पर जिस तरीके से बात की मां-बाप को लेकर जो उनका सवाल था उसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हंगामा बरपा है।
Ranveer Allahbadia ने Parents की Intimacy पर किया कमेंट

दरअसल समय रैना के शो “India’s Got Latent” पर रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया जिसे ज्यादातर ऑडियंस ने बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक माना रणवीर ने इस कंटेस्टेंट से सवाल किया क्या आप अपने पेरेंट्स को लाइफ टाइम सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप एक बार फिर इसमें शामिल हो जाएंगे और फिर हमेशा के लिए इसे बंद कर देंगे, इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लोग इस सवाल को ना सिर्फ अश्लील बल्कि बेतुका भी मान रहे हैं।
सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रहे है

रणवीर जिन्हें भारत के फेमस यूट्यूबर की गिनती में रखा जाता है, इस तरीके से नेशनल टीवी पर उनका बात करना और इस तरीके से कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल करना लोगों को इतना ज्यादा नागवार गुजरा लोगों ने रणवीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया, रणवीर का ये वीडियो वायरल होते ही बहुत सारे लोग इस पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं फेमस राइटर नीलेश मिश्रा ने इस इंसीडेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस मुद्दे पर रिएक्शन देते हुए कहा आजकल कंटेंट की गुणवत्ता इतनी ज्यादा गिर गई है यह सिर्फ अश्लीलता और भद्देपन से भरा हुआ है।
शो को बंद करने की मांग उठ रही है

इसके अलावा केआरके ने भी इसे शर्मनाक बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया यानी कि रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो पर जिस तरीके से माता-पिता को लेकर यह गंदा जोक मारा सवाल करते नजर आए उसको लेकर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया, हद तो तब हो गई जब रणवीर इलाहाबादिया या बहुत मजे के साथ कंटेस्टेंट से हंस-हंस कर इस मुद्दे पर बात कर रहे थे और बाकी सब लोग भी हैरान हुए। उनके सवाल पर रणवीर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है लोग शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं,
Ranveer Allahbadia Controvercy पर कानूनी कार्यवाही की मांग
कई यूजर्स ने रणवीर को ट्रोल करते हुए कहा कि वो एक जिम्मेदार व्यक्ति होने की बजाय ऐसे अपमानजनक सवाल पूछ रहे हैं तो किसी ने कहा वो एक ना समझ शख्स है जो इस तरीके की बातें करने से पहले कभी भी अपने माता-पिता के बारे में नहीं सोचता इस कंट्रोवर्सी के बढ़ने के बाद ही लोग रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग भी करने लगे

हालांकि इस पूरी कंट्रोवर्सी के बाद अभी तक रणवीर की तरफ से कोई ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया उनकी छुप्पी ने इस विवाद को और भी ज्यादा बढ़ाकर रख दिया वहीं समय रैना ने अपने चैनल से उस वीडियो को ही डिलीट कर दिया है अब समय रहना के इस शो पर रणवीर ने जिस तरीके से मां-बाप को लेकर यह जो गंदा जोक किया
Read us
- पाकिस्तान में रहता है अदनान सामी का 31 साल का बेटा,बरसों पहले छूटा साथ, पिता से हू-ब-हू मिलती है शक्ल
- ऐश्वर्या राय ने ससुर और पति के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी? भगवा साड़ी में दिखी बच्चन बहू !
- रवीना टंडन का बेटा “अक्षय कुमार” जैसा! सुर्खियों में आया 17 साल का “रणवीर थडानी”
- Kulhad Pizza Couple सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने विदेश में किया ये काम कि लोगों ने फिर से लगा दी दोनों की Class