Ration Card New Update: बिहार में 2 करोड़ राशन कार्ड होगा बंद! जानें कैसे बचाएं अपना कार्ड

Ration Card New Update: केंद्र सरकार राशन कार्ड के माध्यम से देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर या गरीब परिवारों को फ्री में राशन उपलब्ध कराती है अभी हाल में भारत सरकार ने एक ऐसी घोषणा की है जिसके तहत आपका राशन कार्ड भी बंद हो सकता है दरअसल यह घोषणा खासतौर पर बिहार राज्य के लिए की गई है जिसमें बिहार के लगभग दो करोड़ लोगों का राशन कार्ड बंद किया जा सकता है अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और बिहार राज्य से है और आप चाहते हैं कि आपका राशन कार्ड न बंद होगा और आपका राशन कार्ड सूची में नाम बना रहे तो आज की यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

बिहार के इन जिलों में बंद होंगे करोड़ों राशन कार्ड

बिहार राज्य में करीब 2 करोड़ लोग राशन कार्ड धारक है और इन 2 करोड़ राशन कार्ड के जरिए करीब 8 करोड़ से अधिक लोग इसका लाभ ले रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार ने जारी दिशा निर्देश में ये साफ कर दिया है कि अभी तक जिन भी राशन कार्ड धारकों का केवाईसी नहीं हुआ है 31 दिसंबर के बाद उन सभी धारकों का राशन कार्ड बंद कर दिया जाएगा एवं राशन कार्ड धारक का नाम भी सूची से हटाया जा सकता है

केंद्र सरकार की इस निर्देश से बिहार के करीब 38 जिले में रहने वाले करोड़ परिवार प्रभावित होंगे जिसमें सिवान सीतामढ़ी और किशनगंज जैसे जिलों में सबसे अधिक राशन कार्ड बंद होगा, इसके साथ मुजफ्फरपुर, भोजपुर और दरभंगा जिले में करीब 31% तक राशन कार्ड बंद होने की संभावना है।

Ration Card New Update से प्रभावित जिले की सूची

क्रमांकजिला का नाम
1अररिया
2अरवल
3औरंगाबाद
4कटिहार
5किशनगंज
6कैमूर
7खगड़िया
8गया
9गोपालगंज
10जमुई
11जहानाबाद
12दरभंगा
13नवादा
14नालंदा
15पटना
16पश्चिमी चम्पारण
17पूर्णिया
18पूर्वी चम्पारण
19बक्सर
20बाँका
21बेगूसराय
22भागलपुर
23भोजपुर
24मधुबनी
25मधेपुरा
26मुंगेर
27मुजफ्फरपुर
28रोहतास
29लखीसराय
30वैशाली
31शिवहर
32शेखपुरा
33समस्तीपुर
34सहरसा
35सारन
36सीतामढ़ी
37सीवान
38सुपौल

:- HSRP Number Plate Online: 5 मिनट में फोन से बुक करें अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

केवाईसी न करवाने के कारण बंद होगा राशन कार्ड

केंद्र सरकार ने 2 महीने पहले से ही केवाईसी के सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी थी देश में अभी तक करीब 50 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना केवाईसी पूरा करवा लिया है लेकिन बिहार के इन जिलों में अभी तक केवाईसी की प्रक्रिया शुरू ही नहीं की गई है और जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपना केवाईसी नहीं करवाया है सरकार उन्हें अनुपस्थित या मृत मानकर उनका राशन कार्ड निरस्त कर देगी, इसलिए अगर अभी तक अपने अपना राशन कार्ड अपडेट नहीं करवाया है तो जल्दी से अपने कोटेदार से संपर्क करें।

Share This Article
नमस्कार मेरा नाम शालिनी मिश्रा है, मैं एक कंटेंट राइटर है मुझे ऑटोमोबाइल और सरकारी योजनाओं पर आर्टिकल लिखने का 6 सालो का एक्सपीरियंस है और अभी मैं Pm Letest News के लिए आर्टिकल लिखती हूं।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version