BCCI के वर्तमान सचिव जय शाह ICC के चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे है और अगर जय शाह ICC के चैयरमैन बन जाते है तो BCCI का नया सचिव किसे बनाया जाएगा इस सवाल की चर्चा देश में बनी हुई है सूत्रों से पता चला है कि BCCI की रेस में सबसे आगे देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे Rohan Jaitley का नाम है BCCI के नए सचिव बनने की रेस में BCCI कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, से लेकर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी इस रेस में शामिल है, लेकिन इस रेस में रोहन जेटली का नाम सबसे आगे है।
क्या जय शाह ICC का चुनाव लड़ेंगे
आपको बता दें कि मौजूदा ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह इस साल ICC के चेयरमैन पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है लेकिन अब सवाल ये है कि क्या जय शाह ICC का चुनाव लड़ेंगे क्योंकि ICC के अध्यक्ष के लिए आवेदन की आखिरी तारिख आज यानि 27 अगस्त को है और जय शाह का BCCI में कार्यकाल अभी 1 साल बचा हुआ है

ऐसे में अगर वे ICC के चैयरमैन पद के लिए आवेदन करते है तो उन्हे BCCI के सचिव के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा रिपोर्टस के मुताबिक जय शाह को ICC बोर्ड के 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है लेकिन देखना ये है की क्या जय शाह BCCI का पद छोड़कर ICC के चैयरमैन के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
इसे भी पढ़ें: भारत में भी बैन होगा टेलीग्राम? सरकार ने शुरू की जांच
अरुण जेटली के बेटे हैं रोहन
रोहन जेटली बीजेपी के दिवंगत नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे है, वर्तमान में रोहन दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष है और अब BCCI के अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे भी है हालांकि अगर जय शाह ICC के चैयरमैन के पद के लिए नामांकन करते है तो रोहन जेटली BCCI के नए सचिव बनेंगे और इनके नाम पर सभी बोर्ड मेंबर सहमत भी है अगर जय शाह इस्तीफा देते है तो BCCI के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत BCCI के सभी प्रमुख अधिकारी अपनी भूमिका में बने रहेंगे क्योंकि उनके कार्यकाल में एक और वर्ष बचा है।
इसे भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया नया प्लान 12 OTT प्लेटफॉर्म फ्री मिलेगा
ICC चैयरमैन की रेस से बाहर हैं ग्रेग बार्कले
वर्तमान ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने हाल ही में कंफर्म किया है की वह इस साल ICC के चेयरमैन पद से रिटायर हो रहे है और वह इस साल नामांकन नहीं करेंगे आपको बात दें की ग्रेग बार्कले का ICC चेयरमैन का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है आईसीसी के नियम के मुताबिक कोई भी चैयरमैन 2 साल के लिए नियुक्त होता है और हर दो साल बाद दोबारा चुनाव करवाया जाता है जिन उम्मीदवारों को सबसे अधिक वोट मिलते है वह ICC का अगला चेयरमैन बनता है।
इसे भी पढ़ें: साउथ के मशहूर अभिनेता बिजली रमेश का निधन
कैसे चुने जाते है नए चेयरमैन
आईसीसी के नियमों के मुताबिक आईसीसी में प्रमुख 16 सदस्य होते है और जिस उम्मीदवार को 51% वोट मिलता है वह उम्मीदवार नया चैयरमैन चुना जाता है और वर्तमान में जय शाह को 15 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है तो अगर जय शाह इस बार नामांकन भरते हैं तो वही ICC के नए चेयरमैन बनेगे हालांकि इससे पहले भी जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे कई भारतीय ICC चेयरमैन बन चुके है अगर जय शाह अगले चैयरमैन बनते है तो वो दुनिया के सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष बनेगे।