Purav Jha Income: पूरव झा का नाम तो आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा। यूट्यूब, इंस्टाग्राम हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में आजकल इनके ही चर्चा हो रहे है। पूरव झा के इतने फेमस होने का मुख्य कारण है उनकी एक्टिंग चाहे किसी का भी किरदार हो, ये उसकी एक्टिंग इतनी शानदार करते है की लोग तारिफ करते थकते नहीं है। इनके इसी कला की वजह से ये आज इतने प्रसिद्ध हुए है।
अब पूरव झा की इतनी सफलता देखकर लोग इनके बारे में जानने को काफी उत्साहित है, जैसे पूरव झा इनकम , इनकी फैमिली में कौन कौन है, इन्होंने अपनी कैरियर की शुरुआत कब हुई, ये सब जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है, तो अंत तक बने रहिए।
Purav Jha Income Source
हालांकि, पूरव झा ने अपनी कमाई के बारे में कहीं पर भी नही बताया है की वो हर महीने कितनी कमाई करते है। लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार यह अंदाज़ा लगाया जाता है, की पूरव झा हर महीने ये लगभग 2 से 3 लाख की कमाई कर लेते है। याद रहे, यह सिर्फ एक अनुमान है, इनकी कमाई इस अनुमान से अधिक या कम भी सकती है पूरव झा के इनकम का मुख्य सोर्स यूट्यूब है इसके अलावा ये इंस्टाग्राम, फेसबुक से भी खूब पैसे कमाते है और इन सबसे अलग ये बड़े बड़े ब्रांडस के साथ कोलैब करते है जिसका ये लाखों रुपये लेते है।
Purav Jha Family
पूरव झा का जन्म 11 August, 2001 को दिल्ली में हुआ था। हालांकि, Purav ने अभी तक किसी को भी अपने माता – पिता का नाम नही बताया है, लेकिन बस इतनी जानकारी है की इनके पिता एक टीचर है और माता एक हाउसवाइफ है, और इनके दो भाई भी है, जिनका नाम Gaurav Jha और Aryaa Jha है। ये सब एक साधारण परिवार से आते है। पूरव झा की शादी अबतक नही हुई है, और न ही किसी के साथ इनके रिलेशनशिप में होने के चर्चा है। पूरव झा को बचपन से ही एक्टिंग और ड्रामा करना बहुत पसंद आता था। इनके माता पिता ने भी इसमें Purav का हर कदम में साथ दिया।
इसे भी पढ़ें- Harsh Beniwal Car Collection: हर्ष बेनीवाल की कार कलेक्शन, देख उड़ जाएंगे आपके होश!
Purav Jha Career
साल 2018 में जब भारत में TikTok सबसे अधिक चलता था, उस वक्त पूरव झा ने अपनी कई कॉमेडी वीडियो बनाकर उसमें डाला, जिसमे उनके अच्छे व्यूज आ जाते है, लेकिन 2019 में Tiktok भारत में बंद हो गया और उसकी जगह Yotube Shorts और इंस्टाग्राम रिल्स आ गया। यहां पर भी पूरव झा ने अपनी कलाकारी दिखाई और खूब नाम कमाया। उसके बाद साल 2019 में पूरव झा ने हर्ष बेनीवाल के साथ उनके वीडियो में काम करना शुरू किया। हर्ष बेनीवाल भारत के टॉप यूट्यूबर में से एक है। हर्ष बेनीवाल की टीम में सबसे पहला मेंबर पूरव झा ही जुड़े थे। इन्होंने हर्ष बेनीवाल की कई वीडियो में देखा गया है।

फिर कुछ सालो बाद 2022 में पूरव झा ने एक अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का सोचा और खुद के नाम से “पूरव झा” के नाम से चैनल बनाया, जहां पर फिलहाल 3.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर मौजूद है। चैनल पर ये अपनी एक्टिंग का वीडियो अपलोड करते है, जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है। यूट्यूब के साथ साथ पूरव झा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4.7 मिलियन से अधिक फॉलवर्स है। वहां पर भी ये अपनी वीडियो डालते रहते है, और इनके हर रील्स पर मिलियन में व्यूज आते है।
इसके अलावा हाल ही में पूरव झा को Carryminati के साथ काम करने का मौका भी मिला, जिसमें वो डॉली चाय वाले का किरदार निभाते नज़र आते है। उस वीडियो में इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई, जिससे इनका नाम और अधिक फेमस हुआ। इसके साथ ही Purav अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर काफी funny वीडियो अपलोड करते है, जिनके व्यूज मिलियन में जाते है। लोगो को ये सब विडियोज बहुत ज्यादा पसंद आता है, यही कारण है, इनकी एक्टिंग की तारीफ करते लोग नही थकते है।
इसे भी पढ़ें- Top 7 Upcoming Mythological Movies: इस साल आने वाली है 7 बड़ी माइथोलॉजी फिल्में