Toyota Fortuner On Road Price and EMI Detail: भारतीय बाजार में टोयोटा इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर को महंगा कर दिया है टोयोटा फॉर्च्यूनर के अलग-अलग वेरिएंट में करीब ₹50,000 तक बढ़ोत्तरी की गयी है कंपनी द्वारा जारी की गई नई प्राइस लिस्ट अपडेट होने के बाद अब टोयोटा की पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर 33.78 लाख से लेकर 51.94 लाख में मिल जाएगी।
अगर आप भी फॉर्च्यूनर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है आज इस आर्टिकल में हम Toyota Fortuner On Road Price and EMI Detail के बारे में विस्तार से बात करेंगे इसके अलावा फॉर्च्यूनर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के ऊपर भी बात करेंगे।
Toyota Fortuner On Road Price and EMI Detail

अगर आप हर फिलहाल में टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदते हैं तो इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 33.78 लाख रुपए देने होंगे इसके अलावा आपको 3,37,800 आरटीओ और 159487 रुपए का इंश्योरेंस देना होगा और 33,780 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा और इन सब शुल्क के कारण इसकी कीमत ऑन रोड 39.9 लाख रुपए हो जाती है
अगर आपने टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए ₹200,000 की डाउन पेमेंट की है तब आपको 37.9 लाख रुपए का कार लोन लेना होगा यह लोन आपके सिबिल स्कोर को देखते हुए दिया जाता है अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा हुआ तो आपको 10% ब्याज दर पर कर लोन मिल जाता है तो इस हिसाब से आपको 78,807 रुपए की 60 EMI जमा करना होगा।
कितना ब्याज जाएगा

अब चलिए जानते हैं कि अगर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर ₹200,000 की डाउन पेमेंट देने के बाद खरीदने हैं तब आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा देखिए अगर ऊपर का कैलकुलेशन देखें तो ₹200,000 डाउन पेमेंट देने के बाद अपने 37,09,067 रुपए कार लोन लिया है इस प्रकार अगर 10% की वार्षिक ब्याज दर से यह लोन आपको 5 सालों में चुकाना होगा जिसका ब्याज करीब 10,19,336 रुपए होगा जो आपको ब्याज के रूप में चुकाना होगा टोयोटा की फॉर्च्यूनर खरीदते समय अपने ₹200,000 डाउन पेमेंट के रूप में भी दिया था तो इस हिसाब से 5 साल बाद यह एसयूवी आपको 49,28,403 रुपए की पड़ेगी।
फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स और सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360 डिग्री कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और साथ और बैग जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाएगा।
इंजन और परफॉरमेंस

टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको डबल इंजन ऑप्शन देखने को मिलता है जिसमें आपको 7 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलता है पेट्रोल इंजन में आपको 164 एचपी का पावर और 245 एनएम कतर पैदा करती है वहीं डीजल इंजन 201 एचपी का पावर और 500 एनएम का टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है।
Read us