Trisha Kar Madhu Viral Video: Trisha Kar Madhu एक भोजपुरी एक्ट्रेस और स्टेज डांसर है बीते साल इनका अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था जिसने रातों रात पूरे इंटरनेट को हिला डाला था लेकिन एक बार फिर से तृषा कर मधु अपने एक नए वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में आ गई है और लोग जानना चाहते है कि आखिर तृषा कर मधु कौन है जिसके वायरल एमएमएस ने बवाल मचा दिया, आइए विस्तार से जानते हैं।
Trisha Kar Madhu का नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
Trisha Kar Madhu भोजपुरी की एक ऐसी अभिनेत्री बन चुकी है जो अपने किसी न किसी कारनामे से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है दरअसल तृषा कर मधु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया और उस वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपने जीवन की निजी जानकारी साझा करते हुए दर्शकों को ये बताया है कि वे बहुत परेशान है और वो कितना दर्द झेल चुकी हैं लेकिन यहां सवाल ये उठने लगा कि आखिर कौन है तृषा कर मधु और आखिर उन्होंने वीडियो में क्यों कहा कि वे आजकल बहुत परेशान है आइए आपको विस्तार से बताते है।
Trisha Kar Madhu कौन है?
Trisha Kar Madhu भोजपुरी सिनेमा की एक जानी मानी अभिनेत्री है तृषा कर मधु के फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि तृषा सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ही नही जानी जाती बल्कि इनकी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडिया तक है, तृषा कर मधु मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोन्नगर की रहने वाली है और इनकी पढ़ाई लिखाई भी बंगाल में ही पूरी हुई है तृषा ने अपनी स्कूलिंग मणि स्कूल, कोलकाता पश्चिम बंगाल से की है। साथ ही स्नातक की उपाधि तृषा ने कोलकाता के आशुतोष कॉलेज ली है।
इसे भी पढ़ें- Pushpa 2 Released से पहले ही कमा चुकी है 270 करोड़ रुपए, जानिए कैसे
Trisha Kar Madhu ने एक टीवी शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की
Trisha Kar Madhu फिल्मों में आने से पहले टीवी शो में काम किया करती है दरअसल तृषा कर मधु ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात टीवी शो “हम है हिन्दुस्तानी” में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुवात की इसके बाद तृषा ने अपना रुख भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ किया और उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया इसके अलावा वो बहुत से भोजपुरी एल्बम में काम करके लोगो को अपने डांस और एक्टिंग का दीवाना बना लिया

तृषा ने भोजपुरी की फिल्म जय देव, नमक हराम, दिलजले 2 और सफलता विफलता जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है आज सोशल मीडिया में तृषा कर मधु के लाखो में फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें खूब पसंद भी करते है।
इसे भी पढ़ें- Taaza Khabar Season 2 का ट्रेलर लांच, 2 हफ्ते, 500 करोड़ और सामने मौत क्या होगा वसंत गावड़े का
तृषा कर मधु क्यों है इतनी परेशान
तृषा कर मधु के परेशान होने का कारण एक MMS वीडियो है, दरअसल आज से लगभग 3 साल पहले तृषा कर मधु का एक MMS Video इंटरनेट पर वायरल होने लगा और देखते ही देखते तृषा का ये वीडियो ट्रेंड करने लगा असल में हुआ ये था कि वायरल वीडियो में Trisha Kar Madhu अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था
अब ये वीडियो गलती से वायरल हुआ था या किसी ने जानबूझ कर तृषा का वीडियो वायरल किया था इस पर अभी भी किसी की कोई जानकारी नहीं है और इनका ये MMS Leaked होने के कारण देश भर में तृषा कर मधु की ही बातें होने लगी लोग इन्हें सर्च करने लगे और मामले के 3 साल बीत जाने के बाद भी अभिनेत्री को गंदे गंदे कमेंट्स आते है और इसी कारण से तृषा कर मधु परेशान रहती हैं।
Trisha Kar Madhu Viral Video
Trisha Kar Madhu Viral Video: अभिनेत्री तृषा कर मधु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उसी वायरल वीडियो के कारण रो रही है तृषा कर मधु का ये वीडियो आने के बाद से ही यूजर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे है।