Virat Kohli Viral Shot : 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है, पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा बीसीसीआई ने 16 सदस्य की भारतीय टीम के दल का ऐलान भी कर दिया है और इस टीम में विराट कोहली की वापसी देखने को मिली निजी कारणों के चलते विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज नहीं खेली थी, Virat Kohli ने इंग्लैंड सीरीज से ब्रेक लिया था और इस साल की शुरुआत में Virat Kohli ने आखिरी बार रेड बॉल फॉर्मेट खेला था यानी कि करीब सात महीने के बाद विराट एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में एक्शन में नजर आने वाले हैं
भारतीय टीम कर रही है कड़ी ट्रेनिंग
चेन्नई में फिलहाल टीम इंडिया ट्रेनिंग कर रही है, 13 सितंबर से भारतीय टीम का ट्रेनिंग कैंप लग चुका है, आए दिन हमारे सामने वीडियोस और फोटोस सामने आती है जहां पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लगातार पसीना बहाते देखा जा सकता है भाई पसीना बहे भी क्यों ना क्योंकि एक लंबे ब्रेक के बाद वापस रेड बॉल क्रिकेट खेलने आ रहे हैं और बांग्लादेश अभी पाकिस्तान में इतिहास रच कर आ रहा है ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी ट्रेनिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है

वायरल हो रहा है कोहली का शॉर्ट
इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक फोटो लगातार वायरल हो रहा है कुछ क्लिप्स वायरल हो रही हैं जो कि Virat Kohli की है, दरअसल प्रैक्टिस सेशन के दौरान Virat Kohli ने एक ऐसा शॉट खेला कि ड्रेसिंग रूम से सटी हुई दीवार टूट गई, जी हां Virat Kohli के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो कुछ फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई हैं,
Virat Kohli ने प्रैक्टिस में एक ऐसा लंबा शॉट लगाया कि ड्रेसिंग रूम के बगल में जो दीवार थी बॉल उस पर जाकर टकराई और छेद हो गया, मतलब वो दीवार गेंद आरपार निकल गई गेंद के बीच में बड़ा सा छेद हो गया और लगातार इसकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं
इसे भी पढ़ें- Rajasthan Royals के लिए Rahul Dravid ने ठुकरा दिया Blank Cheque
Virat Kohli Viral Shot
आपको बता दें कि 15 सितंबर को Virat Kohli ने ओपन नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया, जहां पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ लगातार लंबे-लंबे शॉट्स लगाए इस दौरान उनका एक शॉट ऐसा था जिससे ड्रेसिंग रूम की दीवार टूट गई जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं
“क्या करते हो किंग कोहली मतलब किस तरीके का शॉट खेला आपने ड्रेसिंग रूम की दीवार को ही तोड़ दिया” अमूमन हम देखते हैं कि कांच टूटता है या फिर कोई और सीट टूट जाती है लेकिन Virat Kohli ने कहा कि मैं कुछ अलग करके दिखाऊंगा मैं दीवार तोड़ के दिखाऊंगा देख लीजिए दीवार के बीच में Virat Kohli ने छेद कर दिया है।
बांग्लादेश को रहना होगा सतर्क
अब बांग्लादेश के गेंदबाजों को सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि किंग कोहली वापस आ चुके हैं, Virat Kohli रन बनाने के लिए काफी उत्सुक होंगे बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में लंबा समय हो गया Virat Kohli को टेस्ट क्रिकेट खेले हुए और मैं भी चाहता हूं कि Virat Kohli के लिए सीरीज यादगार बन जाए
इसे भी पढ़ें- 7 Most Beautiful Indian Cricket Players: ये है भारत की 7 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड
खैर अगर Virat Kohli के टेस्ट करियर की बात करें पूर्व भारतीय कप्तान ने टेस्ट फॉर्मेट में 113 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने ऑलमोस्ट 50 की शानदार औसत के साथ 8848 रन बनाए, 29 शतक और 30 अर्धशतक Virat Kohli के बल्ले से निकल चुके हैं कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर की 591 पारियों में 26094 रन बनाए हैं, ऐसे में अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले इस टेस्ट मैच में 58 रन बना देते हैं तो अपने 27000 इंटरनेशनल रनों के आंकड़े को भी छू लेंगे
कोहली की प्रैक्टिस का ये अनोखा Virat Kohli Viral Shot आपको कैसा लगा कमेंट्स में जरूर बताएं, और क्या Virat Kohli चेन्नई में अपने 27000 इंटरनेशनल रनों के आंकड़े को पार कर पाएंगे, इस पर भी अपनी राय जरूर दें