बॉलीवुड के दबंग, भाईजान सलमान खान हमेशा से ही अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने रहते है, सलमान की उम्र अभी 58 साल हो चुकी है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है हालंकी ऐसा नहीं है कि Salman Khan ने कभी प्रयास नहीं किया। दरअसल सलमान खान बॉलीवुड की मशहूर अदाकार जूही चावला को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था लेकिन जूही ने सलमान खान के इस प्रपोजल को ठुकरा दिया था तो क्या थी Salman Khan और Juhi Chawla के Love Affairs की कहानी आइए विस्तार से जानते है।
58 साल के सलमान ने अब तक नहीं की शादी
Bollywood के सल्लू भाई भले ही फिल्मों में आपको हीरोइन से शादी करने के लिए गुंडों को मारते पीटते हो लेकिन असल जिंदगी में इन्हे आज भी अपना सच्चा प्यार नही मिल पाया है, कभी किसी हीरोइन से शादी होते होते रह गई तो किसी से सच्चा प्यार करने के बाद भी बात नहीं बन पाई सलमान खान अब 58 साल के हो गए है और सलमान की बढ़ती उम्र के साथ इनकी शादी के भी सवाल अब पुराने हो चुके हैं और सलमान के मुताबिक शायद ही वो कभी शादी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: साउथ के मशहूर अभिनेता बिजली रमेश का निधन
सलमान और जूही की शादी न होने का कारण
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय वो Juhi Chawla के प्यार में पागल थे और उनसे शादी करना चाहते थे Juhi Chawla भी सलमान से शादी करना चाहती थी लेकिन जब सलमान ने शादी का प्रस्ताव लेकर जूही के घर गए तो जूही के पिता ने सलमान से शादी करने से साफ साफ मना कर दिया अब शादी न करने का कारण तो साफ नही है लेकीन अनुमान ये लगाया जाता रहा है कि शायद सलमान खान और जूही चावला के अलग अलग धर्मों के होने की वजह से ये शादी नही हो सकी।
जय मेहता से हुई जूही की शादी
हालांकि Juhi Chawla ने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया और एक शादीशुदा बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली आपको बता दे जय मेहता देश के जाने माने बिजनेसमैन है इनकी पहली पत्नी सुजाता की मौत एक प्लेन क्रैश में हो गई थी जिसके बाद जय ने जूही चावला से शादी कर ली जय मेहता जूही चावला से उम्र में सात साल बड़े है जूही और जय के 2 बच्चे भी है एक बेटा और एक बेटी जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। इसके अलावा वो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को ओनर भी है।