Himanshu Singh: इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने वाली है क्योंकि 19 सितंबर से भारत वर्सेस बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा 19 तारीख को पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा और बीसीसीआई ने पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 12 तारीख को यानी कि 12 सितंबर को चेन्नई में मिलेंगे चेन्नई में पूरी टीम एकजुट होगी और फिर बीसीसीआई का ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा
12 से लेकर 16 तारीख तक की ट्रेनिंग कैंप लगेगा उसके बाद टीम इंडिया चेन्नई में ही पहले टेस्ट मैच की तैयारी करेगी ट्रेनिंग कैंप जरूरी भी है क्योंकि श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया के कई सारे सीनियर प्लेयर्स ब्रेक पर थे हालांकि कुछ प्लेयर्स को बुची बाबू टूर्नामेंट में दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया लेकिन रोहित शर्मा टीम के कप्तान विराट कोहली जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स लगातार ब्रेक पर थे और इस ट्रेनिंग कैंप के जरिए वो अपनी मैच फिटनेस हासिल करना चाहेंगे और बांग्लादेश सीरीज के लिए तैयारी भी करना चाहेंगे
हालांकि इस ट्रेनिंग कैंप के लिए बीसीसीआई ने एक मिस्ट्री स्पिनर को भी टीम इंडिया के साथ जोड़ा है कौन है ये मिस्ट्री स्पिनर चलिए आपको डिटेल से बताते हैं
कौन है Himanshu Singh
रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने Himanshu Singh नाम के एक ऑफ स्पिनर को टीम इंडिया के प्रैक्टिस कैंप के लिए बुलावा भेजा है 21 साल के Himanshu Singh ऑफ स्पिनर हैं और उनका एक्शन टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तरह है मुंबई के इस गेंदबाज ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के एक मुकाबले में सात विकेट भी चटकाए थे, 21 साल के Himanshu Singh घरेलू क्रिकेट मुंबई की ओर से खेलते हैं
पिछले कुछ समय से बीसीसीआई के इमर्जिंग प्लेयर के तौर पर कैंप का हिस्सा भी हैं टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर और पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हिमांशु की ऑफ स्पिन से काफी ज्यादा इंप्रेस भी हुए थे 6 फिट 4 इंच के Himanshu Singh का एक्शन हूबहू आर अश्विन की तरह है उनका अपनी गेंद पर पूरा कंट्रोल है
इसे भी पढ़ें – Rajasthan Royals के लिए Rahul Dravid ने ठुकरा दिया Blank Cheque
Himanshu Singh Cricket Career
Himanshu Singh ने केटी मेमोरियल टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, उस मैच में उन्होंने 74 रन देकर सात खिलाड़ियों का शिकार किया था इससे पहले उन्होंने 2023 24 के सीजन में अंडर 323 की सीके नायडू ट्रॉफी के दौरान आठ मैचों में कुल 38 विकेट चटकाए थे इतना ही नहीं उन्होंने चार बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था।

6 फुट 4 इंच अश्विन के जितना कद अश्विन की तरह ऑफ स्पिन अश्विन के जैसा एक्शन यानी कि टीम इंडिया को एक और मिस्ट्री स्पिनर आर अश्विन मिल चुका है बस नाम अलग है नाम है Himanshu Singh जो कि ट्रेनिंग कैप में रोहित शर्मा विराट कोहली ऋषभ पं शुभमन गिल सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आएंगे
बांग्लादेश के पास है तगड़ी स्पिन गेंदबाज
हम सभी जानते हैं कि इंडिया में रैंक टर्नर मिलता है टर्निंग ट्रैक देखने को मिलता है यानी कि स्पिन फ्रेंडली विकेट्स होती हैं और पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा बांग्लादेश के पास एक से बढ़कर एक स्पिनर है शाकिब उल हसन बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर उनके नाम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, किसी भी लेफ्ट आर्म स्पिनर ने उतने विकेट नहीं लिए 705 से अधिक विकेट ले चुके हैं हाल ही में उन्होंने डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड भी तोड़ा था,
इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: 5 Players जिन्हें पहले Test की Playing 11 में जगह मिलना मुश्किल, पानी पिलाते आएंगे नजर !
मेहदी हसन मिराज भी उस टीम के पास है अच्छी गेंदबाजी डिपार्टमेंट नजर आती है लिटन दास भी हल्की हल्की स्पिन कर लेते हैं यानी कि बांग्लादेश वैसे भी इतिहास रच कर आ रहा है पाकिस्तान को उन्होंने दो शून्य से हराया था टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती बांग्लादेश को हराने में क्योंकि बांग्लादेश को हल्के में तो नहीं ले सकते जिस तरीके का उनका परफॉर्मेंस पाकिस्तान के खिलाफ था बांग्लादेश सरप्राइज कर सकता है टीम इंडिया बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगी
क्या Himanshu Singh इंडियन टीम में डेब्यू करेंगे
अब ऐसे में Himanshu Singh के पास एक मौका होने वाला है खुद को साबित करने का कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को इंप्रेस करने का क्योंकि अगर आपने रोहित और विराट को भारतीय क्रिकेट की दिल और धड़कन को इंप्रेस कर दिया तो शायद आने वाले समय में आपका फ्यूचर और भी ब्राइट हो सकता है यानी कि बहुत जल्दी टीम इंडिया में भी एंट्री देखने को मिल सकती है टीम इंडिया के इस प्रैक्टिस सेशन को लेकर आपकी क्या राय है ट्रेनिंग कैंप को लेकर आपकी क्या रय है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।