Yamaha XSR 155 Launch Date : Yamaha एक ऐसी कंपनी जिसकी बाइक को देश भर से खूब प्यार मिला, बात चाहे दमदार इंजन की हो या फिर इसके शानदार लुक की यामाहा का नाम सबसे पहले आता है, कंपनी ने एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च की है और हाल ही में Yamaha ने अपनी नयी बाइक लॉन्च की है जो Bullet और Jawa को भी पीछे छोड़ रहा है
इस बाइक का नाम Yamaha XSR 155 है इसमें 155 सीसी का पावरफुल इंजन और शानदार लुक के साथ पूरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है और अब इस खतरनाक बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है तो आइए बात करते Yamaha XSR 155 Launch Date & Price और साथ ही साथ इंजन, फीचर्स के बारे में जानते है।
Yamaha XSR 155 Launch Date
अगर बात करें Yamaha XSR 155 Launch Date की तो यामाहा की ये सुपर बाइक अभी हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई है और इंडिया में ये बाइक फरवरी 2025 में लॉन्च की जाएगी, इसका स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर की वजह से ये बाइक इंडिया में खूब पसंद की जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि ये Java और Bullet के बाद इंडिया के लोगों के लिए एक नया विकल्प बनकर सामने आ सकती है।

Yamaha XSR 155 Features
यामाहा के नए बाइक Yamaha XSR 155 में शानदार परफॉर्मेंस के साथ साथ बहुत से नए नए फीचर भी दिए गए है जैसे Yamaha XSR 155 बाइक में स्टाइलिश LED हेड्लाइट और LED टेललाइट दिया गया है इसके साथ ही डबल डिस्क ब्रेक, मोनोशाक सस्पेंसन, टेलिस्कोपिक फर्क इत्यादि बहुत से आधुनिक फीचर दिए गए है।
Yamaha XSR 155 Engine
Yamaha XSR 155 के अगर हम इंजन की बात करें तो हम सभी ये बात जानते है कि Yamaha की बाइक में इंजन कितना पावरफुल दिया जाता है और यामाहा के इस बाइक में भी 155cc का पावरफुल इंजन दिया गया है, इसमें सिंगल सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है जो 19.3 BHP की Power के साथ 14.7 Nm का Torque जेनरेट करता है, इसके अलावा इस स्टाइलिश बाइक को कई सारे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा और इस बाइक की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर Jawa और Royal Enfield से होने वाली है।

Yamaha XSR 155 Price
Yamaha XSR 155 बाइक एक स्टाइलिश और रेट्रो डिजाइन वाली शानदार बाइक है और इस बाइक की परफॉर्मेंस के मामले में इंडियन बाजार में सबसे बड़ा कॉम्पटीटर बुलेट और जावा की पावरफुल बाइक्स के साथ होने वाली है और अगर हम Yamaha XSR 155 Price की बात करें तो इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में ₹1.10 लाख रुपये के करीब है, हालांकि अभी तक ये बाइक इंडिया में लॉन्च नहीं हुई है, इस वजह से इसका प्राइस अभी कन्फर्म नहीं है,
- सिर्फ 3,110 की EMI पर घर लाएं, 100 KM की रेंज वाली TVS iQube Celebration Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर
- 11,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर घर लाएं, देश की सबसे पॉपुलर Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर
- मात्र ₹7000 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर लाएं, 75KM की माइलेज वाली TVS Sport बाइक
- इस साल लांच होने वाली है, Hero की 5 सबसे बेहतरीन बाइक, जाने कीमत और फीचर्स
- स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन! 5 नवंबर को लॉन्च होगी Kawasaki Ninja 650 Price
- Bike Under ₹1 Lakh ! बेहद शानदार है ये 125cc की बाइक, कीमत ₹1 लाख रूपये से कम