जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है, और दुनिया की कई बड़ी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी नए नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक गाडियां लांच कर रही है और ऐसे में देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ZELIO ने घरेलू बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नए लो- स्पीड स्कूटर Eeva सीरीज को लॉन्च किया है इस सीरीज में 100 किलोमीटर की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है।
क्या है ZELIO कि Eva Series
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ZELIO ने अपने सीरीज में कुल तीन स्कूटर Eeva, Eeva Eco और Eeva ZX+ कि नई सीरीज को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया ZELIO ने अपने इस सीरीज को लांच करते हुए बताया कि इसे डेली पर्पज के मुताबिक तैयार किया गया है यानि इसे छात्रों, नौकरीपेशा और अस्थाई श्रमिकों एवं खासकर शहर के लोगों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Eva Series को इंडिया में लांच किया है।
इसे भी पढ़ें: TATA ने लांच की ऐसी Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर 210 किलोमीटर चलेगी कीमत सुनकर खुश हो जाओगे
फीचर्स
जैसा कि कंपनी ने बताया है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया के आम लोगों के लिए बनाया गया है तो ऐसे में ZELIO की इस EVA Series में कई सारे फीचर्स देखने को मिलेगा।
- इस EVA Series में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है।
- भारत के गांव की सड़कों को देखते हुए कंपनी ने हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए है।
- इसके अलावा इस Series में अलार्म, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जर और डिजिटल डिस्प्ले भी जोड़ा गया है।
- इस EVA Series में 60V/38AH ली-आयन की 5 बैटरी के वेरिएंट भी दिए गए हैं।
- इसकी चार्जिंग समय – 4 घंटा है
- एक बार फुल चार्ज करने पर ये 100 किलोमीटर तक चलती है।
कीमत
ZELIO कि Eva Series ने अब तक इंडिया के घरेलू बाजार में अपने चार मॉडल लांच किए है Eeva, Eeva Eco और Eeva ZX+ इसमें इन स्कूटरों की शुरुआती कीमत 56,051 रुपये है और ZELIO टॉप वेरिएंट Eeva की कीमत 90,500 है।
अगर आप 10000 रूपये के डाउन पेमेंट के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीदते है तब आपको ₹5000 रूपये प्रति माह के EMI पर आपको अपने नजदीकी ZELIO के शोरूम में मिल जायेगा।
Eva Eco स्कूटर में क्या है खास?
ZELIO कि Eva Series ने कई सारे वैरियंट को लांच किया है और इसके EVA वैरियंट में ग्राहकों को बहुत से फीचर्स मिलते है-
- इस सीरीज में ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।
- इसमें सेंट्रल पार्किंग का भी फीचर देखने को मिलता है।
- इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर में हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है
- इस सीरीज में तीन बैटरी वेरिएंट भी दिया गया है
- इसकी चार्जिंग टाइम 4 घंटे की है
- एक बार फुल चार्ज करने पर ये 70 से 100 किलोमीटर तक चलती है