कौन है वो लेडी सिंघम जिनसे डरता है लॉरेंस बड़े-बड़े माफिया जोड़ते हैं हाथ पति के नाम से खौफ खाते हैं देश के दुश्मन पत्नी संभालती है आंतरिक सुरक्षा लॉरेंस ने कब बदली करवट खाना खाया या रखा उपवास सब सीसीटीवी में देखती है जहां पर कैदियों ने कभी खोदी थी सुरंग वहां 10 कमरों में अकेला क्यों रहता है लॉरेंस जिसके नाम से सलमान खान के होश उड़े हुए हैं सलीम खान भावुक हैं पूरा बॉलीवुड टेंशन में है वो लॉरेंस बिश्नोई किसी से डरता भी होगा
शायद आप यह सुनकर हैरान हो पर पूरी रिपोर्ट विस्तार से सुनेंगे तो आपको भी यकीन हो जाएगा वो लेडीज सिंघम कौन है जो लॉरेंस की करवट बदलने या फिर उपवास रखने पर नजर रखती है उनका नाम है श्वेता श्रीमाली गुजरात पुलिस में डीआईजी के पद पर पोस्टेड हैं इनके जिम्मे ही साबरमती जेल की सुरक्षा है जिनकी निगरानी में लॉरेंस जैसे कई बड़े कैदी हैं
न्यूज 24 ने क्या लिखा है
दैनिक भास्कर के हवाले से न्यूज़ 24 लिखता है कमरों में अकेला रहता है लॉरेंस, लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल की पुरानी जेल वाले हिस्से में है यहां पर हाई सिक्योरिटी जोन है जहां 10 कमरे हैं, खास बात यह है कि इसमें सिर्फ लॉरेंस ही रहता है इसमें किसी के भी आने जाने पर पाबंदी है यहां लगातार पेट्रोलिंग होती रहती है
लॉरेंस के कमरे में ही उसे खाना पानी बिस्तर दिया जाता है वकील भी इसमें अंदर नहीं आ सकता उसकी पेशी भी अक्सर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाई जाती है लॉरेंस अब तक इस जेल से बाहर नहीं निकला है वो जेल में गीता भी पढ़ता है, वो कब सोता है, कब जागता है, इन सब की निगरानी सीसीटीवी के जरिए जेल के बड़े ऑफिसर करते हैं – News 24
2012 में साबरमती जेल में कैदियों ने सुरंग खोद दी थी
हैरानी की बात यह है कि साबरमती जेल में साल 2012 में कैदियों ने सुरंग खोद डाली थी लेकिन आज आज जी देश के सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार है कई बार इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठे जब यूपी के माफिया अतीक अहमद की पार्टी वाली तस्वीर सामने आई, लॉरेंस के पाकिस्तान में कॉल करने का वीडियो सामने आया, हर बार वहां के जेलर ने इसे नकारा है।
लॉरेंस को मुंबई नहीं ले जा पाएगी पुलिस
लॉरेंस की वीडियो पर तो श्वेता श्रीमाली यह तक कहती हैं कि लॉरेंस के पास में कोई मोबाइल फोन ही नहीं है जो किसी से कांटेक्ट कर सके अगर मुंबई पुलिस को लॉरेंस से पूछताछ करनी है तो उन्हें रिक्वेस्ट देनी होगी यही आकर पूछताछ करनी होगी फिलहाल ऐसा कोई निवेदन नहीं आया है

मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बाबा सिद्दीकी के केस में पूछताछ के लिए वो दोबारा से गृह मंत्रालय से अनुमति मांगने की तैयारी में है पुलिस को लॉरेंस की कस्टडी मिलने में गृह मंत्रालय का सीआरपीसी की धारा 268 के तहत जारी वो आदेश आड़े आ रहा है जिसमें लॉरेंस को गुजरात की साबरमती जेल में ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं है आईपीएस श्वेता शिमली भी यह बात दोहरा रही हैं कि पूछताछ करनी है तो आदेश की कॉपी लेकर आइए
Read Us: Akshay Kumar के 6 साल पुराने विज्ञापन को CBFC ने हटाया, सिनेमाघरों में नहीं दिखेगा Ad
कौन है आईपीएस श्वेता श्रीमाली
कौन है आईपीएस श्वेता श्रीमाली 2010 बैच की आईपीएस श्वेता श्रीमाली राजस्थान की रहने वाली हैं साल 2023 में इन्होंने साबरमती जेल की कमान संभाली उससे पहले श्वेता अहमदाबाद में डीसीपी और डांग की एसपी रह चुकी हैं श्वेता के पति सुनील जोशी भी आईपीएस अधिकारी हैं गुजरात एटीएस में हैं दोनों राजस्थान के ही रहने वाले हैं लेकिन गुजरात में इनके नाम का झंडा बुलंद है पत्नी खतरनाक कैदियों के लिए काल बनी हुई है तो वहीं पति देश के दुश्मनों के हर मिशन को नाकाम करने में लगे हैं ऐसे सिंघम कपल को एक सलूट तो बनता है