Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अगर किसी क्रिकेटर की तारीफ करें तो उसमें कुछ खास बात तो होगी ही अगर वह किसी उभरते हुए क्रिकेटर की बात करें तो उसकी ओर से किसी का ध्यान जाएगा और हो सकता है कि उसकी किस्मत भी बदल जाए कुछ ऐसा ही हो सकता है इस 12 साल की एक छोटी सी लड़की के साथ जिसके लिए खुद मास्टर ब्लास्टर ने एक खास पोस्ट किया है और अब उसकी मदद के लिए देश के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक आगे आए हैं
सुशीला के एक्शन ने बनाया सबको मुरीद
यह 12 साल की लड़की राजस्थान की सुशीला मीना है जो इस वक्त अपनी बेहतरीन बॉलिंग एक्शन से सुर्खियां बटोर रही है पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर सुशीला की बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक गांव के किसी छोटे से मैदान पर वो बॉलिंग करते हुए दिखाई दे रही है लेकिन ये वीडियो सिर्फ बॉलिंग के कारण नहीं बल्कि एक्शन के कारण सुर्खिया बटोर रहा है

राजस्थान की सुशीला ने जीता Sachin Tendulkar का दिल
ऐसा इसलिए क्योंकि स्लो मोशन वाले इस वीडियो में सुशीला बाएं हाथ से गेंदबाजी करती हुई दिख रही है और उनका एक्शन हुबहू पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की याद दिलाता है बस इसने ही Sachin Tendulkar का ध्यान अपनी तरफ खींच दिया है
महान भारतीय बल्लेबाज सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुशीला का यह वीडियो पोस्ट किया इसमें उन्होंने सुशीला के एक्शन को बेहद ही स्मूथ और प्यारा बताया सचिन ने इसके साथ ही जहीर खान को भी टैक करते हुए लिखा है कि सुशीला के एक्शन में जहीर खान की झलक दिखती है जहीर ने भी मास्टर ब्लास्टर की बातों से सहमति जाहिर की और लिखा कि उनका एक्शन काफी ज्यादा असरदार है और वोह छूट छोटी सी उम्र में ही काफी दमदार दिख रही हैं
कौन है सुशीला मीना ?
राजस्थान के गांव में किसान परिवार से आने वाली सुशीला फिलहाल प्राइमरी स्कूल में पढ़ती हैं अब ऐसे में उन तक क्रिकेट के संसाधनों की कितनी पहुंच हो पाएगी यह कहना मुश्किल है क्योंकि अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सब शहर की तुलना में आसान नहीं होगा ऐसे में उनके छोटे से टैलेंट को सरानी और निखारने के लिए मदद की जरूरत तो होगी और ऐसा लगता है कि सचिन के इस पोस्ट ने यह काम कर दिया है
सुशीला की मदद करेगा बिरला ग्रुप
सचिन के पोस्ट पर देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन घरानों में से एक आदित्य बिरला ग्रुप ने यह जवाब दिया है करीब 18 करोड़ लाख की नेटवर्क वाले कुमार मंगलम बिरला की कंपनी के अधिकारिक एक्स हैंडल ने लिखा है कि वह अपने फोर्स फॉर गुड पह के तहत सुशीला को क्रिकेट ट्रेनिंग देना चाहेंगे ताकि वह अपनी चमक बिखेर सके अब बस यही उम्मीद है कि सुशीला तक बिरला ग्रुप की यह मदद पहुंच सके ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके
: Sanju Samson father statement: ये 4 लोग है मेरे बेटे के गुनहगार।