AC Maintenance Tips: सर्दियों का सीजन जाने वाला है और फिर से गर्मी का मौसम दस्तक दे रहा है इस सीजन में भी दिन के समय में तेज गर्मी का एहसास होने लगा है और अब वह दिन दूर नहीं जब लोग अपने पुराने एयर कंडीशनर को दोबारा से यूज करने की तैयारी करने वाले हैं लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि आप बिना इन 5 कामों को किए बिना अपने AC को चलाया तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
ये समस्याएं न सिर्फ आपके AC की कूलिंग कैपेसिटी को कम करती हैं बल्कि आपके बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ाने का काम करते हैं और गंदे AC होने से मिलने वाली एयर क्वालिटी भी बेहद ही खराब होती है जिससे आपको और आपके परिवार को हेल्थ से जुड़ी बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं इसीलिए गर्मी के सीजन आने से पहले आपको AC से जुड़ा यह काम जरुर कर लेना चाहिए लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर गंदे AC को चलाने से कौन सी समस्या आती है
गंदे AC से होने वाली समस्याएं
- कम ठंडक: बहुत दिनों तक AC का इस्तेमाल न करने के कारण उसके अंदर बहुत सारे बैक्टीरिया और धूल जमा हो जाते हैं जिसके कारण AC की ठंडक बहुत ही कम हो जाती है।
- पावर कंजप्शन बढ़ना: जब आपकी AC फिल्टर गंदे होंगे तब आपको ब्लॉकेज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिस वजह से AC को चलने में काफी ज्यादा समस्या होती है और इसी कारण यह ज्यादा पावर का इस्तेमाल करता है जिस वजह से आपका बिजली का बिल तेजी से बढ़ने लगता है।
- टेक्निकल फॉल्ट: तीन-चार महीने तक AC बंद रहने की वजह से उसके पाइप में ब्लॉकेज और तार टूट जाते हैं और आपको बहुत सारे टेक्निकल फॉल्ट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इससे आपकी AC की कूलिंग सिस्टम भी खराब हो सकती है।
- खराब एयर क्वालिटी: जब काफी लंबे समय तक आपका AC बंद रहता है तो उसके कारण उसमें धूल और अन्य तरह के बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं इस स्थिति में अगर आपने AC को चालू किया तब उसकी एयर क्वालिटी बहुत ही ज्यादा खराब हो जाती है।
गर्मियों से पहले कर ले AC से जुड़े यह कर काम
सफाई करने से पहले आपको AC के प्लग को निकाल देना है ताकि सफाई करते वक्त आपको करंट के झटका ना लगे।
सबसे पहले आपको अपने AC को उतार कर नीचे रख लेना है और उसके कवर को हटाकर उसमें जमी हुई धूल को अच्छे से किसी साफ कपड़े या फिर एयर ब्लोअर से साफ कर लेना है
अब आपको AC में दिए गए फिल्टर को निकाल लेना है और उसे किसी साफ पानी से बढ़िया तरीके से धो लेना है अगर आपका AC ज्यादा ही गंदा है तब आप डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं और ठीक से साफ करने के बाद आपको उसे अच्छे तरीके से सुखा लेना है उसके बाद उसे वापस AC में फिट कर देना है।

अब आपको अपना ड्रेनेज पाइप साफ करना है क्योंकि लंबे समय तक AC ना चलने के कारण इसके ड्रेनेज पाइप में बहुत सारे धूल और गंदगी जमा हो जाती हैं जिससे आपको पाइप ब्लॉक की समस्या उत्पन्न होती है और आपका AC पानी को हवा के साथ फेंकने लगता है, इस पाइप को साफ करने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

आप आउटडोर यूनिट को किसी प्रेशर पाइप की मदद से धोए ताकि धूल और गंदगी अच्छे से साफ हो सके उसके बाद आपको इसके यूनिट के प्रिंस को किसी मुलायम कपड़े से अच्छे तरीके से साफ कर ले ताकि आपका एयर फ्लो सही तरीके से बना रहे।
Read us