अमूल कंपनी नाम तो जानते ही होंगे लेकिन फिलहाल यह नाम मुश्किल में पड़ गया है और इस नाम पर भरोसा करने वाले आम आदमी की सेहत पर अब बड़ा खतरा मंडरा रहा है कैसे यह हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे अमूल भारत की सबसे बड़ी डेरी कंपनी है और अब इस डेरी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी वार्निंग जारी कर दी है दरअसल अमूल ने नकली घी बेचने वालों के खिलाफ चेतावनी जारी की कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को नकली घी के खिलाफ आगाह किया है मार्केट में नकली अमूल घी बेचा जा रहा है और वह भी हूबहू असली पैकेजिंग में
मार्केट में अमूल का 1 लीटर की पैकिंग में बिकने वाला घी नकली हो सकता है इसलिए सावधान हो जाइए क्योंकि घी को 1 लीटर रिफल पैक में बेचा जा रहा है जिसे अमूल ने पिछले ती सालों से नहीं बनाया अमूल ने लोगों से कहा है कि वह घी खरीदने से पहले पैकेजिंग की जांच जरूर कर ले कंपनी ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि लोग कैसे असली और नकली अमूल घी को पहचान सकते हैं चलिए इस पर भी बात कर लेते हैं
अमूल के नकली घी की पहचान कैसे करें
डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक का इस्तेमाल किया है अमूल ने अपने असली घी में अमूल ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि उन्होंने नकली प्रोडक्ट से बचने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक का इस्तेमाल शुरू कर दिया यह नई पैकेजिंग एडवांस असेप्टिक फिलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अमूल की आईएसओ सर्टिफाइड डेरी में बनाई जाती है यह टेक्नोलॉजी बेहतरीन क्वालिटी स्टैंडर्ड सुनिश्चित करती है

यहाँ करें शिकायत
अब अगर आप भी नकली घी का इस्तेमाल कर रहे हैं या आपको कहीं भी अमूल का नकली घी मिलता है तो आपको क्या करना चाहिए टोल फ्री नंबर पर आपको शिकायत करनी चाहिए कंपनी ने ग्राहकों को सतर्क रहने और खरीददारी से पहले पैकेजिंग की जांच करने का आग्रह किया जिससे वह असली प्रोडक्ट ही खरीदे इसके अलावा कंज्यूमर से किसी भी सवाल या चिंता के लिए अमूल के टोल फ्री नंबर 18002587170 पर जांच पड़ताल कर सकते हैं, अमूल घी खाने वाले ग्राहकों में अब होड़ मची हुई है लेकिन क्या यह घी असली है कहीं आप नकली घी तो नहीं खा रहे हैं
इसे भी पढ़ें: UP Anganwadi Result Out यहां से देखें अपना रिजल्ट
आज तक ने किया जांच
इसकी जांच के लिए आज तक ने एक एक लीटर घी के दो डिब्बों की जांच की थी इन दोनों डिब्बों पर अमूल कंपनी का नाम लिखा था इन दोनों डिब्बों पर ही शुद्ध देसी घी भी लिखा है दोनों डिब्बों पर इसे असली घी बताया गया और दोनों ही डिब्बों पर क्यूआर कोड भी अंकित है बाजार में जब आप घी खरीदने जाते हैं तो वहां यह दोनों डिब्बे नहीं होंगे तो हो सकता है कि आप वहां यह नकली घी खरीद ले
पुराने डिब्बे में बेंचा जा रहा अमूल का नकली घी
अमूल कंपनी का कहना है कि यह घी जिस डिब्बे में बेचा जा रहा है वो डिब्बे 3 साल पहले इस्तेमाल होते थे नकली घी से लोगों को बचाने के लिए अमूल घी ने असली घी की पैकेजिंग को बदल दिया लेकिन इसका गोरख धंधा करने वाले लोग इतने चालाक हैं कि उन्होंने पुराने डिब्बे में चिकनाई और दूसरी चीजों को असली घी की केमिकल वाली सुगंध के साथ बेचना शुरू कर दिया उत्तर प्रदेश हाथरस में जो डुप्लीकेट घी पकड़ा गया वो पैकिंग अमूल का है ही नहीं

अमूल ने इस तरह के रिफिल पैक में दूध घी पैक करना पिछले 9 साल से बंद कर दिया है और एडल्टरेशन से ग्राहक सुरक्षित रहे उसके लिए हमने इस तरह की एप्टिक फिलिंग लाइंसेंस वाले कार्टन पैकिंग में ही की हम लोग पैक करते हैं जो बिल्कुल टेंपर प्रूफ है टेंपर एविडेंस है
हम पुलिस और फूड सेफ्टी अथॉरिटीज के साथ मिलके योग्य कारवाही करनी है एफआईआर दर्ज करवानी है और जो एक्शन लेना है व हम जरूर लेते हैं यह घी असल में घी है ही नहीं और इसे नकली घी कहना भी शायद गलत होगा नकली घी का मतलब उस घी से होता है जिसमें असली घी का भी कुछ अंश हो और बाकी इसमें मिलावट की जाती है।
नकली घी खाने से हो सकते है बीमार
लैब रिपोर्ट के मुताबिक अमूल कंपनी के नाम से बेचे जा रहे इस नकली घी में घी का अंश तो बिल्कुल भी नहीं है देखिए जो असली घी होता है उसमें हाइड्रोजेनेटेड फैट नहीं होता है लेकिन इस घी में इस फैट के कुछ अंश मिले हैं और यह फैट दिल के मरीजों के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है और यह ट्रांस फैट है जिससे कई गंभीर बीमारियां भी भी हो सकती हैं
इसके अलावा अगर बात की जाए तो शुद्ध देसी घी में वेजिटेबल फैट भी नहीं होता लेकिन इस घी में भी इस वेजिटेबल फैट के होने की पुष्टि की गई है और यह वो वेजिटेबल फैट है जिसे हार्ट डिजीज हो सकती हैं और टाइप टू डायबिटीज की भी बीमारी हो सकती है
भारत में देशी घी का बाजार कितना बड़ा है
भारत में घी के बाजार की अगर बात की जाए तो साल 2023 में यह बाजार ₹ 32000 करोड़ का था वहीं यह भी अंदाजा लगाया गया है कि 2032 तक घी का बाजार इस देश में 69000 हजार करोड़ रुपये का होगा बता दें कि भारत के बाजारों में जो पैकेट बंद घी बिक रहा है उसमें अकेले अमूल कंपनी के ही घी की हिस्सेदारी 20 पर की है ऐसे में अगर नकली अमूल घी बाजार में आता है तो यह आम आदमी की सेहत के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ और कितनी बड़ी लापरवाही है इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें: Artificial Intelligence के ये Apps और Tool आपकी Life बदल देंगे