Best Winter Gadgets: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और लोगों को अपने रोज में जिंदगी में काम करने में बहुत मुश्किलों का सामने करना पड़ता है फिर चाहे बहुत कपड़े सुखाने की हो या ठंडा पानी से नहाने की हो यह एक बड़ी प्रॉब्लम है जिसे ठंड के समय में हम सभी झेलते हैं लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Best Winter Gadgets जो सर्दियों में आपका काम तो आसान कर ही देंगे और साथ ही आपको ठंड का एहसास भी नहीं होने देंगे तो चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Best Winter Gadgets
Clothes Warming Machine
सर्दी का मौसम हो या फिर बरसात का हो ना तो टिपटिप पानी न तो कपड़े सूखने देता है और ना ही कोहरा और रोज कपड़ों में धूप लगने नहीं देती है इसलिए आपको चाहिए ये Clothes Warming Machine जो सर्दी बरसात दोनों को हराकर आपके कपड़े आपको सुखा कर देगी इसमें लगे हैंगर में आपको कपड़े टांगने हैं और मशीन को ऑन करना है

आप जिस भी टेंपरेचर पर कपड़ों को सुखाना चाहते हैं वो रिमोट की मदद से सेट कर देना है और कुछ ही मिनट में आपके कपड़े सूख के रेडी हो जाएंगे और फिनिशिंग भी और ये आपको एक अलग ही लुक देगी इसमें आप एक साथ कई कपड़ों को भी ड्राइ कर सकते हैं, लेड यूवी सिस्टम से लेस ये मशीन कपड़ों की स्वच्छता और शुद्धता का भी ख्याल रखती है और कपड़ों पर लगे जम्स वगैरह का भी सफाया कर देती है और इसका प्राइस ₹3499 है।
Water Heater

बड़े-बड़े गीजर वही सर्दियों में जितना बिजली का बिल और दिल की धड़कन बढ़ाते हैं उससे अच्छा है यह छोटू सा Water Heater जो एबीएस बॉडी और थ्रेडेड वाटर इनलेट आउटलेट के साथ तैयार किया गया है यह बहुत ही कम टाइम में पानी को गर्म कर देता है और बिजली की खपत भी कम करता है छोटे साइज और बेहतरीन काम के चलते आप इन्हें सैलून, स्कूल, हॉस्पिटल, घर कहीं भी इंस्टॉल कर सकते हैं शॉक प्रूफ हीट रेजिस्टेंस एबीएस मटेरियल से बनाया गया ये गीजर 20% तक बिजली बचाता है कट ऑफ सुविधा से लेस ये हीटर ओवर हीटिंग को रोकता है और पूरी तरह से सेफ भी है और इसकी कीमत की बात करें तो वो है ₹1999
: Winter Gadgets: सर्दियों में खरीदें ये धांसू Gadgets, कीमत 2000 रुपये से कम
Yogurt Maker

खूबसूरत डिजाइन में बना यह Yogurt Maker आपके पैसे बचाने में माहिर है अब आप घर पे ही दही को जमा सकते हैं जिससे आप बाजार में एक्स्ट्रा पैसे देने से बच जाएंगे और यह घर में जमाया हुआ दही एकदम शुद्ध और साफ भी होगा, प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील से बना ये योगर्ट मेकर इलेक्ट्रिक है और हाई टेंपरेचर रेजिस्टेंट भी 15 वाट की पावर रखने वाले ये मेकर बिल्कुल बाजार जैसा दही बनाने का काम करता है इसमें दही जमाना बहुत ही आसान है और इसका प्राइस है ₹499
Blade Machine

क्या आपके भी कपड़ों में धागा निकल आता है बेडशीट कंबल के धागे उन्हें पुराना सा लुक देने का काम करते हैं तो आपको लेना चाहिए यह Blade Machine जो कपड़े पर बाहर निकले धागों को तुरंत काट कर फिनिशिंग देता है प्लास्टिक से बना ये गैजेट तेज धार वाले ब्लेड से लेस है आरामदायक ग्रिप हैंडल रिमूवर को यूज़ करने में आपको काफी मजा भी आने वाला है यह रिमूवर दोस्तों इनबिल्ट बैटरी से बचाता है और इसमें कार्ड युक्त वायर है इस्तेमाल करने के बाद आप इसे ब्रश पैक की मदद से भी साफ कर सकते हैं और यह ड्यूल पावरफुल रिचार्जेबल बैटरी से लेस है और इसका प्राइस है ₹114
Note: All Product Avilable in Amazon
: Best Winter Gadgets: ठंड में खरीदें ये धांसू Gadgets, कीमत ₹1000 रुपये से कम