Itel S24 5G: अगर आप कम बजट में कोई बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Itel कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया Itel S24 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा इस स्मार्टफोन में आपको 108 MP का कैमरा और 256GB का स्टोरेज दिया गया है वहीं इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की पावरफुल बैटरी भी देखने को मिल जाएगी, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Itel S24 5G Price and Specifications के बारे में बात करेंगे।
Itel S24 5G Specifications
Specification | Details |
---|---|
Network | GSM / HSPA / LTE |
Launch | Announced: 2024, March 29; Released: April 2024 |
Body | Dimensions: 163.5 x 75.5 x 8.3 mm; Weight: 192 g; SIM: Nano-SIM + eSIM or Nano-SIM + Nano-SIM |
Display | Type: IPS LCD, 90Hz; Size: 6.6 inches; Resolution: 720 x 1612 pixels (~267 ppi) |
Platform | OS: Android 13; Chipset: MediaTek Helio G91 Ultra; CPU: Octa-core; GPU: Mali-G52 MC2 |
Memory | Internal: 128GB 4GB RAM / 128GB 8GB RAM / 256GB 8GB RAM; Card Slot: microSDXC (dedicated slot) |
Main Camera | Single: 108 MP (wide, AF) + 0.08 MP (auxiliary lens); Features: LED flash; Video: 1440p@30fps, 1080p@30fps |
Selfie Camera | Single: 8 MP; Video: 1440p@30fps, 1080p@30fps |
Sound | Loudspeaker: Yes; 3.5mm jack: Yes |
Connectivity | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac; Bluetooth: 5.2; Positioning: GPS; NFC: Yes (market-dependent); USB: Type-C |
Features | Sensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, compass |
Battery | Type: Li-Po 5000 mAh; Charging: 18W wired (50% in 40 mins, advertised) |
Colors | Dawn White, Coastline Blue, Starry Black |
Model | S667LN |
Price | ₹8,499 |
Display

Itel S24 5G Display की बात करें तो इस 5G स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आपको 720 x 1612 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, आउटडोर में इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में 480 nits (peak) ब्राइटनेस देखने को मिलती है।
Camera
Itel S24 5G Camera की बात करें तो इस 5G स्मार्टफोन में आपको दमदार क्वालिटी का कैमरा दिया गया है इसमें आपको 108 MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा वहीं सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में आपको 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है स्मार्टफोन से आप 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इसके साथ ही इसमें आपको कैमरे के बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा।

Memory
Android 13 वजन के साथ लांच होने वाले इटेल के स्मार्टफोन में आपको 256GB का स्टोरेज और 8GB RAM दिया गया है इस स्मार्टफोन के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको Mediatek Helio G91 Ultra चिपसेट वाला Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को दमदार परफॉर्मेंस वाला बनाता है।
Battery
Itel S24 5G Battery कि अगर हम बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको दमदार क्वालिटी वाली बैटरी देखने को मिलेगी इसमें आपको 6000mAh की लिथियम बैटरी दी गयी है, इसके साथ ही इसे फास्ट चार्जिंग के लिए 18W का फास्ट चार्ज दिया गया है
Itel S24 5G Price
अब चलिए आपको बताते हैं Itel S24 5G Price के बारे में इटेल कंपनी की ओर से लांच हुआ ये 5G स्मार्टफोन आपको बहुत ही कम कीमत में मिलने वाला है क्योंकि भारतीय बाजार में इसकी कीमत सिर्फ ₹8,499 रुपए है, वहीं इसके अलग-अलग वेरिएंट और फीचर्स के हिसाब से इस स्मार्टफोन की कीमत भी अलग-अलग हो सकती है।
: POCO M7 Pro 5G Price: 50MP कैमरा और 5110mAh बैटरी के साथ POCO का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च