Hotel Rules For Unmarried Couples: क्या अनमैरिड कपल्स कानूनी तौर पर होटल्स में रह सकते हैं अगर होटल पर रेड पड़ गई तो क्या करना चाहिए क्या अनमैरिड कपल को पुलिस एक साथ रहने के लिए गिरफ्तार कर सकती है दोस्तों वैसे तो इसके बारे में हमने आपको कई बार बताया है लेकिन फिर भी लोगों के मन में इसको लेकर सवाल बना रहता है और कुछ लोग आज भी डरते हैं अनमैरिड कपल्स अगर पुलिस को दूर से भी देख ले तो उन्हें लगता
जैसे कि उन्होंने कोई गुनाह कर दिया पर सवाल यह खड़ा होता है क्या वाकई में होटल रूम में रुकने पर पुलिस आपका कुछ बिगाड़ सकती है और अगर पुलिस जिद पर आ जाए और घर पर फोन लगाने के लिए कहे तो आपको क्या करना चाहिए और आपके क्या-क्या राइट्स हैं चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते है।
होटल की रेटिंग चेक करें

अगर आप अनमैरिड हैं और अपने पार्टनर के साथ होटल रूम बुक करें या फिर मान लीजिए आप मैरिड भी हो फिर भी आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, होटल बुक करते समय सबसे पहले तो पैसों का ध्यान रखें क्योंकि आपको कई बार सस्ते होटल तो मिल जाएंगे लेकिन वह सस्ता होटल आपको जिंदगी भर महंगा पड़ेगा सस्ते होटल के चक्कर में बिल्कुल मत जाइए उसकी रेटिंग जरूर चेक करें जो होटल आप बुक कर रहे हैं उसकी रेटिंग 3.5 से ऊपर ही हो चाहे आप OYO पर होटल बुक कर रहे हैं या फिर ऑनलाइन देखकर होटल बुक कर रहे हैं अच्छी रेटिंग वाले होटल बुक करें।
होटल का एरिया चेक करें
उसी के साथ ही होटल का एरिया भी चेक करें अगर होटल बहुत ही ज्यादा अंदर है तो प्रॉब्लम है लेकिन अगर होटल मेन लोकेलिटी में है तब ठीक है और आप इस तरह के होटल बुक कर सकते हैं हालांकि होटल की हिस्ट्री चेक करना भी बहुत जरूरी है इसलिए होटल बुक करने से पहले आप आसपास थोड़ी बहुत पूछताछ भी कर सकते हैं कि जिस होटल में आप ठहरने जा रहे हैं वहां कोई बवाल तो नहीं हुआ है

क्योंकि अगर किसी होटल में पुलिस ने पहले रेड मारी होगी तो दोबारा भी पुलिस वहां रेड मारेगी क्योंकि इस तरह के होटल पुलिस से कांटेक्ट करके रखते हैं लेकिन अगर कोई होटल रेपुटेड है तो वहां पुलिस के रेड करने की संभावना ना के बराबर होती है जब होटल रूम बुक करें तो कभी भी उसकी पेमेंट ना करें होटल रूम को अच्छी तरह से देख ले और अगर आपको लगे कुछ गड़बड़ है तो उसी वक्त वहां से निकल जाए
असली आईडी प्रूफ से ही रूम बुक करें
बहुत लोग जब अनमैरिड होते हैं और अपने पार्टनर के साथ होटल रूम बुक करवाते हैं तो अपनी आईडी देने से डरते हैं अपना असली नाम नहीं बताते और यही उनकी सबसे बड़ी गलती है आपको हमेशा अपनी आईडी देकर ही होटल रूम बुक करना चाहिए ताकि अगर कोई इंसीडेंट हो जाता है तो आप अपना असली नाम अपने पार्टनर का असली नाम और आईडी प्रूफ दिखाकर बता सकते हैं कि आप बालिग हैं

आप जो कर रहे हैं वह लीगल है ऐसे में आप मान लीजिए कोई होटल वाला आपसे आईडी प्रूफ नहीं ले रहा तो दोस्तों यहां पर आप समझ जाइए कुछ गड़बड़ है जहां होटल रूम बुक करने के लिए होटल के रिसेप्शन पर जाते हैं उसने आपसे कुछ भी नहीं पूछा पैसे के लिए आपको होटल रूम में दे दिया और पक्का कोई ना कोई गड़बड़ होने वाली है या होटल रूम में कैमरा लगा होगा या थोड़ी देर बाद पुलिस रेड के लिए आएगी और आपको डरा धमका कर पैसे ले जाएगी।
क्या पुलिस होटल में रेड मार सकती है
सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है क्या पुलिस होटल में रेड मार सकती है तो दोस्तों इसका जवाब हां भी और नहीं भी फिल्मों को देखकर हैरान परेशान मत होइए यह पुलिस आपके कमरे में नहीं आ सकती पुलिस किसी होटल को तभी रेड करती है जब वहां पर कुछ गलत काम हो रहा हो

जैसे कि प्रोस्टिट्यूशन का काम अगर चल रहा है और पुलिस को होटल के बारे में कोई इंफॉर्मेशन मिली है तो पुलिस ऐसे होटल पर जरूर रेड मारती है सेक्शन 165 के तहत पुलिस को ये अधिकार है लेकिन ये अधिकार तब तक है जब तक उस होटल के खिलाफ कोई इंफॉर्मेशन मिले इस होटल में गलत काम हो रहा है लेकिन आपको तो इस तरह के होटल में जाने से बचना है और अच्छे होटल बुक करने हैं।
पुलिस आपको गिरफ्तार नहीं कर सकती
अगर आप शादीशुदा हो या गैर शादीशुदा हो आप एक साथ होटल रूम में रह सकते हो क्योंकि आप किसी पब्लिक प्लेस पर कोई गलत हरकत नहीं कर रहे आप एक होटल रूम में अपने प्राइवेट स्पेस में और ऐसा करने से आपको कोई नहीं रोक सकता हमारे देश के संविधान में 18 साल से ऊपर के लोगों को यह अधिकार दिया गया है वह किसी के साथ कहीं भी रह सकते हैं

ऐसे केस में अगर पुलिस आपसे जबरदस्ती करती है आपको जेल में बंद करने को कहती है या फिर घर पर फोन मिलाने की धमकी देती है तो बिल्कुल आराम से बात करें और अपनी बात को समझाएं कि आप कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं अगर पुलिस फिर भी नहीं मानती है और पैसे मांगती है तो इसकी एक वीडियो बना लें
Read us