ईशान किशन अब मुंबई इंडियंस या फिर आरसीबी से नहीं बल्कि इस टीम से खेलने वाले हैं आईपीएल, IPL 2025 की मेगा ऑक्शन की धूम हर जगह मची हुई है, मेगा ऑक्शन में बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर सभी नामचीन बड़े खिलाड़ी आपको ऑक्शन में नजर आने वाले हैं, लेकिन ऑक्शन में एक ऐसी फ्रेंचाइजी रहेगी जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई होंगी वो फ्रेंचाइजी कोई और नहीं वो होगी मुंबई इंडियंस अब मुंबई इंडियंस के कौन से खिलाड़ी किस टीम में जाने वाले हैं चलिए आपको बताते हैं।
मुंबई इंडियंस पर रहेगी सबकी नजरें
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन किया जाएगा जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे नामचीन खिलाड़ी आपको देखने को मिलेंगे, IPL के नियम की जितनी भी लिस्ट है वह थोड़े ही टाइम में आ जाएगी, लेकिन IPL 2025 का खुमार अभी से सबके सर चढ़कर बोल रहा है, मुंबई इंडियंस की बात करें तो ये बहुत ही कंट्रोवर्शियल फ्रेंचाइजी रही है खास करके आईपीएल 2024 में, जब रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर उन्होंने हार्दिक पांड्या को कैप्टन बना दिया था

अब IPL 2025 में रोहित को लेकर हार्दिक को लेकर ईशान को लेकर सूर्या बुमराह सबको लेकर अटकले तेज हो गई हैं क्योंकि हर टीम चाहेगी कि यार उनके पास एक ऐसा खिलाड़ी हो जिसकी अपनी अलग ब्रांड वैल्यू हो, जब से वर्ल्ड कप हमने जीता है तब से जितने भी खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया ऑटोमेटिक उनके प्राइस हाई हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: पिता ट्रक ड्राइवर, भूखे पेट सोया, 16 की उम्र में माँ बाप को खोया, जानिए कौन है टीम इंडिया के नए कप्तान मोहम्मद अमान
ईशान किशन को RCB रिटेन कर सकती है
अगर ईशान किशन की बात करें तो ईशान किशन का आईपीएल 2024 बेहतरीन नहीं गया था, बहुत ही एवरेज उनका सीजन गया था उससे पहले आईपीएल 2023 जो था वो भी उनका बड़ा एवरेज सीजन गया था, बावजूद इसके मुंबई इंडियंस एक काफी बड़े अमाउंट में उनको खरीदा था मतलब काफी बड़े अमाउंट में उनको रिटेन किया गया था, IPL 2025 कि अगर हम बात करें तो बीच में Ishan Kishan को लेकर यह खबर निकल कर आई थी कि वो आरसीबी में जा सकते हैं
आरसीबी उनको अपने टीम में लेने के लिए इंटरेस्टेड है क्योंकि आरसीबी को ऑलरेडी एक विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए और ईशान किशन के अंदर उनको दोनों ही क्वालिटी दिखती है, विकेटकीपर की क्वालिटी दिखती है, बल्लेबाज की भी क्वालिटी दिखती है साथ-साथ बतौर ओपनर भी ईशान किशन को वो यूज कर सकते हैं क्योंकि फाफ टू प्लेसी को शायद RCB इस सीजन रिटेन ना करें इसीलिए ईशान किशन तीन स्लॉट उनके लिए भर सकते हैं तो इसलिए खबरें चल रही हैं कि शायद Ishan Kishan को RCB रिटेन करें।
गुजरात में शामिल होने की संभवना
गुजरात टाइटंस में भी ईशान किशन जा सकते हैं, क्योंकि गुजरात टाइटन के जो विकेट कीपर बल्लेबाज है यानी रिद्धिमान शाहा उनके लिए बहुत इंटरेस्टेड अभी इस वक्त गुजरात की टीम नहीं है, रिद्धिमान शाहा पिछले सीजन अपने बल्ले या फिर विकेटों के पीछे उतना प्रदर्शन नहीं कर पाए, इसलिए गुजरात की टीम रिद्धिमान शाहा को शायद रिटेन ना करें और ईशान किशन पर दाव लगाने के मूड में है अभी रिपोर्ट्स के हवाले से न्यूज़ निकल कर ये खबर निकल कर आई है अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स अभी यही कहती है कि शायद ईशान किशन के लिए गुजरात टाइटंस जी जान लगा दे
ईशान और शुभमन की जोड़ी मचाएगी कहर
एक बार फिर ईशान किशन और शुभमन गिल की की जोड़ी गुजरात के लिए रन बनाते दिखें इसके अलावा इनकी जो फ्रेंडशिप है उनकी जो दोस्ती है वो किससे छुपी है आप सभी ने देखा होगा ये जोड़ी चाहे मैदान में हो, चाहे ड्रेसिंग रूम में हो दोनों के बीच में एक बहुत ही बेहतरीन बॉन्ड है जो दोनों शेयर करते हैं

अगर ईशान किशन गुजरात से खेलते हैं तो ईशान और शुभमन गिल दोनों को IPL 2025 में आप बतौर ओपनर के तौर पर पारी का आगाज करते हुए देखेंगे, अब आप कमेंट्स करके बताइए क्या लग रहा है किशान कहां जाने वाले हैं, क्या वो मुंबई में ही रहेंगे, क्या वो आरसीबी में जाएंगे कमेंट्स करके अपनी राय मुझे इसमें जरूर दीजिए