Mahindra Thar Roxx: जैसा कि आप सबको ये पता है कि देश विदेश में महिंद्रा थार की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और कुछ दिन पहले ही महिंद्रा में केवल इंडिया में 1 लाख से ज्यादा थार की बिक्री कर ली है थार के इस क्रेज को देखते हुए हाल ही महिंद्रा ने Thar Roxx SUV को लांच किया है अगर आप एसयूवी के बेस वेरिएंट Mahindra Thar Roxx MX1 RWD को खरीदना चाहते है तो 2 लाख रुपए देकर आप भी महिंद्रा की Thar Roxx SUV को खरीद सकते है आइए जानकारी को विस्तार से समझते है।
:- Global Piece Index 2024 : अफगानिस्तान नहीं ये है दुनिया का सबसे खतरनाक देश
कीमत
आपको बता दें की Mahindra Thar Roxx के MX1 RWD वेरिएंट को इंडिया में 12.99 लाख रुपये के प्राइस में लांच किया गया है, अगर आप इसे इंडिया के किसी अन्य क्षेत्र में खरीदते हो तो ये आपको करीब 13 लाख रुपए में आसानी से मिल जायेगी लेकिन अगर आप Mahindra Thar Roxx के MX1 RWD वेरिएंट को दिल्ली में खरीदते हो तो आपको 1.30 लाख रुपए रोड टैक्स देने होंगे, TCS चार्ज करीब 13 हजार रुपये और 79 हजार रुपये के करीब का कार इंश्योरेंस पड़ता है, जिसके बाद महिंद्रा थार की कीमत आपको 15.30 लाख के करीब हो जाती है।

2 लाख Down Payment के बाद EMI कितना होगी
अगर आप महिंद्रा के बेस वेरिएंट MX1 RWD को खरीदते है तब आप 2 लाख रुपए के Down Payment पर इस वेरिएंट को खरीद सकते है, Mahindra Thar के MX1 RWD को बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाता है, इस तरह 2 लाख की down payment देने के बाद आपको बैंक से तकरीबन 13.21 लाख रुपये का फाइनेंस करवाना होगा अगर बैंक आपसे 8.7 फीसदी का ब्याज लेता है तो आपको महीने की EMI 21053 रुपये पड़ती है।
:- रोहित शर्मा IPL 2025 में करेंगे पंजाब की कप्तानी
EMI पर लेने में 4.50 लाख रुपये महंगी पड़ेगी
अगर आपने Mahindra Thar के MX1 RWD को बैंक से EMI पर खरीदा है तब ये आपको करीब 4.50 लाख रुपए महंगी मिलती है क्योंकि अगर आप 8.7% की ब्याज के साथ 7 साल के लिए 13.21 लाख रुपये का Car Loan लेते हैं, तब उस समय आपको अगले सात साल तक 21053 रुपये की EMI भरनी होगी ऐसे में आपके Mahindra Thar की कीमत 19.68 लाख रुपये हो जाएगी जिसमें 4.50 लाख रुपए तो सिर्फ आपका ब्याज ही होगा।