मिर्जापुर मूवी: मिर्जापुर 3 आया पर इसे मिले-जुले रिस्पांस मिले जैसे इसके शुरू के दो सीजन चले थे उस हिसाब से एक तरह से फ्लॉप ही रहा लोगों ने मुन्ना भैया को बहुत मिस किया मुन्ना भैया कि ऐसी कल्ट फैन फॉलोइंग है मेकर्स को शायद इसका अंदाजा ही नहीं होगा जब उन्हें अंदाजा हुआ तो उन्होंने अलग से एक बोनस एपिसोड निकाला इसमें नरेटर के तौर पर ही सही लेकिन मुन्ना भैया की वापसी हुई लोग एक तरफ मिर्जापुर 4 का इंतजार कर रहे थे दूसरी तरफ मेकर्स ने इस पर फिल्म अनाउंस कर दी,
मिर्जापुर मूवी के इसके अनाउंसमेंट वीडियो में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और देवेंदु शर्मा भी दिखे, माने पिक्चर में मुन्ना भैया की वापसी तय है जनता खुश हो गई फिल्म की कहानी पर अब मुन्ना भैया ने खुद बड़ा अपडेट दिया है लल्लनटॉप के इंटरव्यू में देवेंदु ने इस बात की जानकारी दी कि फिल्म क्या शेप ले सकती है।
यहाँ से शुरु होगी मिर्जापुर मूवी की कहानी
दरअसल सीरीज में मुन्ना भैया कैरेक्टर मर चुका है ऐसे में उनसे पूछा गया कि इसे फिल्म में जिंदा कैसे किया जाएगा, इस पर मुन्ना भैया ने जवाब दिया कि यह बड़ा रहस्य है साथ ही उन्होंने फिल्म की कहानी का भी हिंट दे दिया मुन्ना भैया ने कहा यह तो बहुत बड़ा सीक्रेट है मैं इस बात का जवाब ज्यादा तो नहीं दे सकता मगर यह बता सकता हूं कि कहानी थोड़ा पहले से ही स्टार्ट होती है जो सीजन 1 और 2 में हमने देखा है उसके बीच में से हम कोई एक नई गली खोज निकालेंगे जहां पर यह कैरेक्टर ऑलरेडी मौजूद है मैं आशा करता हूं कि मैं ज्यादा तो नहीं बोल गया।
फिल्म में साथ दिखेंगे गुड्डू पंडित और बबलू पंडित

मुन्ना भैया भले ही कह रहे हो कि उन्होंने बहुत ज्यादा ना बताया हो लेकिन उन्होंने ठीक-ठाक बता दिया है सबसे पहली बात कि फिल्म उस वक्त की कहानी कहेगी जिसमें मुन्ना भैया जिंदा है साथ ही गुड्डू पंडित और उनके बीच का टसन देखने को मिलेगा उससे जरूरी बात यह है क्या बबलू पंडित यानी विक्रांत मेसी की फिल्म में वापसी होगी कहे कि उनका किरदार पहली सीजन में ही मर गया था लेकिन विक्रांत मेसी मिर्जापुर में वापसी के लिए मना कर चुके हैं लेकिन कल किसने देखा है ना हमने ना आपने
मिर्जापुर मूवी में जिंदा होंगे मरे हुए कैरेक्टर

देवेंदु शर्मा के मुताबिक अगर फिल्म की कहानी वहां से शुरु होती है जहां मुन्ना भैया जिंदा है तो ऐसे बहुत से मिर्जापुर के कैरेक्टर है जो इस फिल्म में दिखने वाले है यानि गुड्डू पंडित की धर्मपत्नी स्वीटी, मुन्ना के खास दोस्त कंपाउंडर और भोस* वाले चाचा भी इस फिल्म में देखे जा सकते है कुल मिलाकर अगर मिर्जापुर फिल्म आती है तो उसमें बहुत से कैरेक्टर को दोबारा से जिंदा किया जाएगा और मिर्जापुर फिल्म बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ाने वाली है।
मुन्ना भईया ने दिलाई नयी पहचान
देवेंदु शर्मा ने अपने किरदार मुन्ना पर और बातें की उनसे पूछा गया कि यह कैरेक्टर उनसे ज्यादा जुड़ गया है बहुत ज्यादा उन पे चिपक गया है लोग इसी के नाम से जानते हैं मुन्ना इस पर बोले, देखिए हम भी देवेंदु को मुन्ना ही कह रहे हैं खैर उन्होंने कहा कि मैं इस चीज को कंप्लीमेंट की तरह लेता हूं कि लोग मुझे इस किरदार की वजह से जानते हैं,
जैसे मेरी सबसे पहली फिल्म आई थी प्यार का पंचनामा उसमें मेरा किरदार था लिक्विड उस किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया इसलिए मैं इस चीज का लोड नहीं लेता, मुझे यह पसंद है कि मुन्ना भैया के किरदार ने मुझे पॉपुलरटी दिलाई और लोग इस किरदार से मुझे याद रखते हैं
खैर जो भी हो अपने को मिर्जापुर का इंतजार है मिर्जापुर फिल्म का इंतजार है आपको भी होगा 2026 में इसके रिलीज होने की बात कही जा रही है देखते हैं मिर्जापुर वाले क्या भौकाल काटते हैं
ये भी पढ़ें