POCO M7 Pro 5G Price: देश की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने हाल ही में अपने M सीरीज के नए वेरिएंट वाले स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G को लांच कर दिया है यह स्मार्टफोन अपने दमदार फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, इसमें आपको 8GB RAM, 5110mAh की पावरफुल बैटरी और 5G जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया गया है आज इस आर्टिकल में हम आपको POCO M7 Pro 5G Specifications और Price के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
POCO M7 Pro 5G Specifications
Specification | Details |
---|---|
Network | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Launch | Announced: 2024, December 17; Release: Expected December 2024 |
Body | Dimensions: 162.4 x 75.7 x 8 mm; Weight: 190 g; SIM: Nano-SIM + Nano-SIM; IP64 (dust and water-resistant) |
Display | Type: AMOLED, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+; Size: 6.67 inches; Resolution: 1080 x 2400 pixels; Protection: Gorilla Glass 5; Always-on display |
Platform | OS: Android 14, HyperOS; Chipset: MediaTek Dimensity 7025 Ultra (6 nm); CPU: Octa-core; GPU: IMG BXM-8-256 |
Memory | Internal: 128GB 6GB RAM / 256GB 8GB RAM; UFS 2.2 |
Main Camera | Dual: 50 MP (wide, PDAF, OIS) + 2 MP (depth); Features: LED flash, HDR, panorama; Video: 1080p@30fps |
Selfie Camera | Single: 20 MP (wide); Video: 1080p@30fps |
Sound | Stereo speakers; 3.5mm jack; Hi-Res audio |
Connectivity | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac; Bluetooth: 5.3; Positioning: GPS, GLONASS, GALILEO, BDS; Infrared: Yes; USB: Type-C |
Sensors | Fingerprint (under-display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass |
Battery | 5110 mAh; Charging: 45W wired |
Colors | Lavender Frost, Lunar Dust, Olive Twilight |
Price | About ₹14,999 |
Display

अगर बात करें POCO M7 Pro 5G Display की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का अमोलेड Dolby Vision वाला HDR10+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा इस स्मार्टफोन को आउटडोर में इस्तेमाल करने के लिए 2100 nits (peak) ब्राइटनेस दी गयी है स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 को लगाया है।
Camera
POCO M7 Pro 5G Camera की बात करें तो इस 5G स्मार्टफोन में आपको 50 MP का वाइड कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी लेने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 20 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसमें आपको HDR, Panorama जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, वहीं आप इस स्मार्टफोन से 4K क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Memory

POCO M7 Pro 5G स्मार्टफोन की अगर Memory की बात करें तो आपको 256GB का स्टोरेज और 8GB RAM दिया गया है ये स्मार्टफोन Android 14 वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है इसके बेहतरीन परफार्मेंस के लिए इसमें Mediatek Dimensity 7025 Ultra Chipset वाला Octa-core का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
Battery
चलिए अब POCO के इस दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G Battery कि बात करें तो इसमें आपको 5110mAh की दमदार बैटरी दी गयी और इसे चार्ज करने के लिए इसमें 33 वाट का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है, बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है।
POCO M7 Pro 5G Price
POCO के इस 5G स्मार्टफोन में न सिर्फ दमदार कैमरा और डिस्प्ले दिया गया है बल्कि इसके Price भी आपके बजट रेंज में आ जाएगा वहीं अगर POCO M7 Pro 5G Price की बात करें तो इसकी कीमत ₹14,999 रुपए है।
: Moto G35 Price: पावरफुल बैटरी वाली Motorola की इस स्मार्टफोन की कीमत Smasung की मार्केट कर रही डाउन