South की 5 ऐसी रोमांटिक मूवी जो आपको पूरी तरह से इमोशनल कर देंगी और शायद आपकी आंखों में आंसू भी ला देंगी यह सभी फिल्में आपके दिल को छू जाएंगी और आपको गहराई तक महसूस करवाएंगे कि सच्चा प्यार कैसा होता है तो बिना देर किए आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
O Saathiya
O Saathiya एक रोमांस कॉमेडी मूवी है इस मूवी को 2023 में रिलीज किया गया था मूवी के कास्ट में आपको मिष्टी चक्रवर्ती, आर्यन गाना, क्रेजी खन्ना जैसी सेलिब्रिटी देखने को मिलेंगी दोस्तों मूवी को 10 में से 02 की आईएमडीबी की रेटिंग दी गई है मूवी आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी,

बात करूं मूवी की स्टोरी की तो इस मूवी की स्टोरी में एक कॉलेज में अर्जुन और कीर्ति दोनों एक दूसरे से मिलते हैं फिर इन दोनों में प्यार हो जाता है लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब कीर्ति बिना कुछ बताए अचानक गायब हो जाती है कीर्ति अचानक कहां गायब हो गई तो मूवी देखने के बाद ही पता चल पाएगा तो दोस्तों इस मूवी को देखना मिस मत कीजिएगा
Journey of Love
Journey of Love यह मूवी भी एक रोमांस कॉमेडी मूवी है जो 2 घंटे 3 मिनट की है इस मूवी को भी 2013 में रिलीज किया गया था मूवी की कास्ट में आपको नसीम के गफूर और मीनाक्षी दिनेश देखने को मिल जाएंगी, मूवी को 10 में 03 की आईएमडीबी रेटिंग दी गई है यह मूवी आपको Sony App पर देखने को मिल जाएगी

अगर बात करे इस फिल्म की स्टोरी तो इसमें एक लड़का और एक लड़की स्कूल में पढ़ते हैं और दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं फिर दोनों घर से भाग जाने का फैसला लेते हैं फिर दोनों घर छोड़कर भाग जाते हैं प्रॉब्लम यह रहता है कि लड़का भी नाबालिक है और बाद में दोनों पकड़े जाते हैं अब आगे की कहानी में लड़के के साथ क्या होगा इसके लिए आपको मूवी को देखना पड़ेगा तो दोस्तों इस मूवी को भी देखना मिस मत कीजिएगा
Let’s Get Married
Lets Get Marride मूवी भी रोमांस कॉमेडी मूवी है जो 2 घंटे की है इस मूवी को भी 2023 में रिलीज किया गया था इस मूवी को 10 में सात की आईएमडीबी की रेटिंग दी गई है ये मूवी आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी बात करूं मूवी की स्टोरी की तो इस मूवी की स्टोरी में एक गौतम नाम का लड़का रहता है और एक मीरा नाम की लड़की रहती है

दोनों एक कंपनी में एक साथ काम करते हैं फिर दोनों में प्यार हो जाता है और दोनों रिलेशनशिप में रहने लगते हैं मगर रिलेशन में आने से पहले दोनों ने तय किया होता है कि अगर हमारा रिलेशन 2 साल तक सही सलामत नहीं चला तो हम दोनों अलग हो जाएंगे और बाद में कुछ ऐसा ही होता है मूवी बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है तो दोस्तों इस मूवी को देखना मिस मत कीजिएगा
Miss Shetty & Mr Shetty
Miss Shetty & Mr Shetty मूवी भी एक रोमांस कॉमेडी मूवी है जो 2 घंटे 27 मिनट की है इस मूवी को YouTube में रिलीज किया गया था मूवी के कास्ट में आपको नवीन कोहली शेट्टी और अनुष्का शेट्टी देखने को मिल जाएंगे इस मूवी को 10 में सेवंथ की आईएमडीबी की रेटिंग दी गई है बात करूं मूवी की स्टोरी की तो इस मूवी की स्टोरी में एक लड़की रहती है

जिसे शादी और फैमिली में कोई इंटरेस्ट नहीं रहता है मगर वह बिना शादी के सिंगल मदर बनना चाहती है यह लड़की स्पर्म डोनर की तलाश में निकल जाती है फिर उसे एक लड़का मिलता है और यहीं से कहानी में बदलाव आता है यह मूवी भी बहुत ही ज्यादा लाजवाब है जो आपको एक बार जरूर से जरूर देखना चाहिए
Christy
Christy मूवी भी एक रोमांस कॉमेडी मूवी है जो 2 घंटे 22 मिनट की है इस मूवी को भी 2013 में रिलीज किया गया था मूवी के कास्ट में आपको मैथ्यू थॉमस और मालविका मोहन देखने को मिल जाएंगी मूवी को 10 में 08 की आईएमडीबी की रेटिंग दी गई है

बात करूं मूवी की स्टोरी की तो इस मूवी की स्टोरी में एक लड़के को अपने ही कोचिंग के मैडम से प्यार हो जाता है और मैडम भी उस लड़के से प्यार करने लगती है दोस्तों कहानी बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है इस इसलिए इस मूवी को भी देखना मिस मत कीजिएगा
यह रही पांच ऐसी मूवी जो आपको रोने पर मजबूर कर देगी यदि इसी तरह के और भी अच्छी मूवी के बारे में आप जानना चाहते हैं तो आप इस चैनल को सब्सक्राइब कर लें और वीडियो को लाइक कमेंट शेयर जरूर करें धन्यवाद
इसे भी पढ़ें