आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और विराट कोहली के फैंस के लिए इस वक्त की बड़ी खबर और एक बहुत ही गुड न्यूज़ और खबर यह है विराट बने आरसीबी कप्तान ऑक्शन से पहले हो गया सबसे बड़ा ऐलान जी हां आपने सही सुना एक बार फिर आपके अपने विराट कोहली आपको आरसीबी की क कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं
आईपीएल में फिर विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी संभाल सकते हैं 2025 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए आपको विराट कोहली एक बार फिर नजर आ सकते हैं जी हां विराट कोहली ने यह मन बना लिया है कि वह एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी करेंगे और आरसीबी ने विराट कोहली के प्रपोजल को मान लिया है
2021 में छोड़ दी थी आरसीबी की कप्तानी
2021 में छोड़ दी थी कप्तानी और मैं आपको बता दूं कि 2021 का जो टी-20 वर्ल्ड कप था उससे पहले जो आईपीएल हुआ था वहां पर विराट कोहली ने अनाउंस किया था कि यह मेरा एज अ कैप्टन आखिरी आईपीएल होगा इसके बाद मैं कप्तानी छोड़ने वाला हूं लेकिन एक बार फिर चीजें बदली हैं विराट कोहली अब t-20 क्रिकेट छोड़ चुके हैं इंडिया के किसी भी फॉर्मेट में वो कप्तान नहीं है और हमने देखा है कि आरसीबी में जब आरसीबी मैदान पर होती है तो विराट कोहली हमें कप्तानी करते हुए नजर आते हैं

विराट की सभी शर्ते आरसीबी ने मान ली है
विराट ने कहा नहीं ठीक है भाई आरसीबी ने उनको मनाया और विराट ने कहा ठीक है मैं एक बार फिर कप्तानी करने के लिए तैयार हूं आरसीबी को नहीं मिल रहा कोई बड़ा नाम और जिस कद है जिस तरह का कद है आरसीबी का उस तरह का कोई बड़ा नाम आरसीबी को नहीं मिल पा रहा जो कप्तानी कर पाए आरसीबी ने कप्तानी के लिए मना लिया और आरसीबी ने विराट कोहली को रिक्वेस्ट करके उनको किसी तरह से कप्तानी करने के लिए मना लिया है कोहली की सभी शर्तें मान गई आरसीबी और विराट कोहली ने जितनी भी शर्तें रखी थी उसको आरसीबी ने मान लिया है
इसे भी पढ़ें: RCB को मिलेगी पहली IPL Trophy? 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज Priyansh Arya ने किया दावा
पूरी तरह से नई टीम बनाएंगे विराट
विराट कोहली ने साफ कह दिया कि भाई अब यह पुरानी वाली चीजें नहीं चलेंगी और अब मैं पूरी तरह से एक नई आरसीबी बनाना चाहता हूं एक बड़े भारतीय नाम को भी जोड़ेंगे साथ ही विराट कोहली ने एक बड़ा भारतीय क्रिकेटर का एक बड़े भारतीय नाम को प्रपोज किया आरसीबी मैनेजमेंट के सामने कि भाई मैं इस खिलाड़ी को लेकर आगे जाना चाहता हूं और यह आगे चलकर आपको लीड कर सकता है बड़ा बल्लेबाज आरसीबी में आएगा और एक बड़ा भारतीय बल्लेबाज तीन चार अवेलेबल है उसमें से एक बड़ा भारतीय बल्लेबाज आरसीबी में विराट कोहली के साथ आपको खेलता हुआ ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता है

ज्यादा युवा खिलाड़ियों पर दाव नहीं
विराट ने कहा है कि भाई ज्यादा युवा खिलाड़ियों पर दाव नहीं लगाएंगे अपन लोग और मोस्टली जो एक पके हुए खिलाड़ी होंगे उनको आगे लेकर जाने के तैयार कर एक बार फिर वही है नए ले लो विदेशी ले लो फिर उन्हीं को ग्रूम करते रहो उसमें पूरा सीजन निकल जाता लेकिन नहीं विराट जो मैच्योर खिलाड़ी हैं जो एकदम परिपक्व हो चुके हैं एकदम रेडी हैं हम उनको लेकर आएंगे अगले दो-तीन साल तक विराट रहेंगे कप्तान और यह पूरा एक प्रपोजल है कि विराट कोहली अगले दो-तीन साल आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं तो विराट कोहली एक बार फिर आपको आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं
इसका जो ऑफिशियल अनाउंसमेंट है वो होना बाकी है लेकिन जो सोर्सेस से हमें पता लगा आरसीबी के और विराट के सोर्सेस से वह यह कंफर्म बता रहे हैं कि एक बार फिर साल 2025 में विराट कोहली आरसीबी के कप्तान होंगे