Addu Defaulter: इन दिनों सोशल मीडिया पर आप इस लड़के का वीडियो खूब देख रहे होंगे वीडियो में आप कभी-कभी इसे कोर्ट में देखा जाता है तो कभी इसे जेल में तो आखिर कौन है यह वायरल लड़का जो इतने छोटे उम्र में इतना बड़ा नाम कमा लिया कि सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ में इसके लाखों में फैन फॉलोअर्स है, आज इसके बारे में हम वो सच बताएंगे जिसे आप में से 99% लोग नहीं जानते कि आखिर कैसे ये लड़का इतने घटिया सोच के साथ इतना नीचे गिर सकता है चलिए विस्तार से बताते हैं।
फेक है इसकी कहानी
सबसे पहले आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो दिखता है वो रियल लाइफ में हमेशा सच नही होता है, कई लोगों का मानना है कि इसके बहन के साथ 2015 में किसी लड़के ने गलत काम करके उसे मार दिया था जिसका बदला उसने लड़के से लिया है जिस वजह से ये इतना फेमस हो रहा है और आज के समय में जेल में है लेकिन आपको बता दूं कि यह न्यूज़ 100% फेक और झूठ है तो आखिर सच क्या है आइए आपको बताते हैं
वायरल Addu Defaulter कौन है?
दरअसल ये सोशल मीडिया पर Addu Defaulter के नाम से फेमस हो रहा है और यह दिल्ली के वेलकम नगर इलाके का रहने वाला है, आपको बतादें ये लड़का न ही रक्षक है ना मसीहा और ना ही कहीं का शहंशाह है बल्कि Addu Defaulter एक चोर, लुटेरा और बहुत ही बड़ा नशेड़ी है, और एक निर्दोष लड़के की हत्या के जुर्म में दिल्ली के एक बाल सुधार गृह में बंदी है
इसे भी पढ़ें – Alia Bhatt Upcoming Movies 2025: आने वाली है आलिया भट्ट की 6 बड़ी फिल्में
Addu Defaulter जेल में क्यों है
दरअसल हुआ ये था कि 21 नवंबर 2023 के रात वेलकम नगर का ही रहने वाले एक 17 साल के यूसुफ नाम का लड़का रात 11:00 बजे अपने घर को लौट रहा था जिसके बाद इस 16 साल के लड़के Addu Defaulter ने यूसुफ को गली में रोकता है और उससे पैसे मांगने लग जाता है अब बात यहां पे यह आता है कि आखिर ये लड़का यूसुफ से पैसे क्यों मांगता है आपको बता दें कि Addu Defaulter बहुत ही बड़ा नशेड़ी और लुटेरा है और यह आते-जाते लोगों को रात में ऐसे ही पकड़ पकड़ कर उसे लूटता है
इसे भी पढ़ें – ₹21,000 से शुरू हुई टाटा ग्रुप कैसे बनी दुनिया की सबसे ताकतवर कंपनी, जमशेदजी से रतन टाटा तक की पूरी कहानी
मात्र 350 रूपये के लिए कर दिया हत्या
तो हुआ यह था कि यूसुफ इस लड़के को पैसे देने से मना करता है जिसके बाद Addu Defaulter नाम का यह लड़का उसे जान से मारने के लिए चाकू निकालता है और उस पर वार करने लग जाता है बता दें कि Addu Defaulter ने यूसुफ के बॉडी पर 60 से भी ज्यादा बार चाकुओं से वार करता है और उसका जान ले लेता है इसके क्राइम का सीसीटीवी वीडियो आप नीचे स्क्रीन पर देख सकते है, यूसुफ की जान लेने के बाद Addu Defaulter उसके बॉडी के सामने नाचता भी है तभी वहां पर आसपास के लोग इकट्ठा होते हैं लेकिन यह सबको जान से मारने का धमकी देने लगता है और वहां से भाग जाता है।
जिसके बाद इस घटना के बारे में पुलिस को इफॉर्म की जाती है और पुलिस जब इस केस पर एक्शन लेती है तो पता चलता है कि ये लड़का महज ₹350 लूटने के लिए यूसुफ की जान ले लेता है साथ ही यह भी पता चलता है कि उस रात ये काफी ज्यादा नशे में था जिसके बाद Addu नाम के इस लड़के पर एक्शन लिया जाता है और इसे बालगृह में सुधार के लिए भेज दिया जाता है।
आपराधिक मामलों में पहले भी जा चुका है जेल
आपको बता दें कि इसके अलावा इस लड़के ने पहले भी एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार चुका है जिसके लिए इसे कुछ दिन के लिए बाल सुधार गृह में रखा गया था और निकलने के बाद इस घटना का अंजाम दिया जिसके बाद अब ये फिर से जेल में कैद है इसके अलावा इस पर हत्या, लूटपाट, रंगदारी और धमकी के दर्जनों अपराधिक मामले भी दर्ज है
इसे भी पढ़ें – Boby Deol Upcoming Movies 2025: बॉबी देओल की ये फिल्में धमाल मचा देंगी
सोशल मीडिया में हीरो बना कातिल
आज यह लड़का सोशल मीडिया पर यंग लड़कों का मसीहा बना घूम रहा है और इसके गैंग में हजारों लड़के शामिल होने के लिए तैयार है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इतना पोस्ट किया जा रहा है कि आप जहां भी जाएंगे वहां आपको इसका वीडियो दिख जाएगा इसके नाम से बहुत सारी इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट भी बने है और उसमें से लगातार इसके फोटो और वीडियो को शेयर किया जा रहा है जिसे देखकर लोग ये समझ रहे है कि ये लड़का अपनी बहन की इज्जत लूटने वाले को मारा है और लोग इसी भ्रम में इसे फॉलो कर रहे है, आपको बता दें की Addu Defaulter एक बड़ा अपराधी है
घर का इकलौता था यूसुफ
जिस यूसुफ को इसने चाकू से काटकर मारा था उस यूसुफ के परिवार में एक मां और दो बहन है पापा का देहांत काफी पहले हो गया था और यह अपने घर का रखवाला अकेला था जिसे इस लड़के ने मार दिया उस मां पे क्या बीत रही होगी जिसे देखने वाला अब इस दुनिया में कोई नहीं है खैर वैसे आप इस लड़के के बारे में क्या सोच रहे हैं कमेंट बॉक्स आपके लिए है तो अपना राय जरूर बताइएगा
इसे भी पढ़ें- 7 Most Beautiful Indian Cricket Players: ये है भारत की 7 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर